Chandauli News: चंदौली में आधे से ज्यादा परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, सख्त सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी निगरानी रही
Chandauli News: राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 3840 प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन गहन चेकिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी के कारण आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया।
Chandauli News: चंदौली जनपद में 9 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 3840 प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन गहन चेकिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी के कारण आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में प्रत्येक पाली में कुल 3840 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन सुबह के पाली में कुल 3840 परीक्षार्थियों में केवल 1617 छात्र ही उपस्थित हो पाए और 2223 छात्र परीक्षा से किनारा कर लिए। यही नहीं दूसरी पाली में भी कुल 3840 परीक्षार्थियों में 1611 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए और 2229 छात्र परीक्षा व्यवस्था को देखकर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।
परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में जाने से पहले गहन चेकिंग व्यवस्था की गई थी,जिसमें विद्यालय के शिक्षक और महिला पुरुष स्टाफ के साथ महिला पुलिस भी चेकिंग में लगी थी। परीक्षार्थियों को पेंसिल और पेन तथा प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी अन्य सामग्री लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।उनके पास के मौजूद सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल,कैलकुलेटर किताब,झोला,बैग आदि को जमा करा दिया गया था और उनकी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था ।जहां उनके सामानों की सुरक्षा करने के लिए क्लॉक रूम बनाए थे,वही उनको कोई समस्या ना हो इसलिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैयद था। पुलिस परीक्षा के तर्ज पर इस परीक्षा में भी जिला प्रशासन पूरी तरह से पारदर्शिता बरतते हुए,कड़ी निगरानी में लगा था। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे,पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सहित अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह लगातार परीक्षा के दौरान निरीक्षण एवं मॉनिटर में जुटे रहे।