Chandauli News: स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पार कर रहे यात्री को ट्रेन ने रौंदा, हादसा देख खड़े हो गए रोंगटे
Chandauli News: सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर की तरफ जा रहा था तभी तेज रफ्तार आ रही ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आने से उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर के समीप उस समय एक हृदयविदारक घटना देखकर लोगों के रोटी खड़े हो गए जब स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर की तरफ जा रहा था तभी ब्रह्म पुत्र मेल की चपेट में आने से उसके परखच्चे उड़ ग़ए और शरीर के टुकड़े स्टेशन तक फैल गए, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर की तरफ जा रहा था तभी तेज रफ्तार आ रही ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आने से उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए। यहां तक की स्टेशन पर खड़े लोग यह हृदयविदारक घटना देखकर कांप गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन स्टेशन परिसर में घटना होने के कारण जीआरपी दिलदारनगर को शव ले जाने के लिए स्टेशन अधीक्षक द्वारा सूचित किया गया। शव की शिनाख्त का प्रयास आसपास के लोगों ने किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जीआरपी दिलदारनगर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि यह एक रहस्य बना रहा कि यात्री के साथ दुर्घटना हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है। क्योंकि आस पास का निवासी होता तो लोग पहचान ही लेते, कयास लगाया जा रहा है कि वह कहीं दूर से आया था और ट्रेन की चपेट में आ गया।