Chandauli News: हाईवे पर ऐसी हुई तीन गाड़ियों में टक्कर,मच गई चीख पुकार

Chandauli News: नेशनल हाईवे 19 पर एक ही साइड में जा रहे ट्रक, टैंकर और कार में इस कदर भिड़ंत हुई कि कार तेज रफ्तार में दूसरी दिशा में घूम गई और तीनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कार में बैठे पति-पत्नी और बच्चा सुरक्षित बच गए।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-10-30 14:23 IST

 सड़क हादस: Photo- Social Media

Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के झांसी गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर एक ही साइड में जा रहे ट्रक, टैंकर और कार में इस कदर भिड़ंत हुई कि कार तेज रफ्तार में दूसरी दिशा में घूम गई और तीनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कार में बैठे पति-पत्नी और बच्चा सुरक्षित बच गए। तीन वाहनों की भीषण टक्कर देख लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद ट्रक और टैंकर चालक अपने वाहन छोड़कर भाग गए। सूचना के बाद अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।

बनारस से बिहार जा रहे तीन वाहनों में भीषण टक्कर 

बता दें कि चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के झांसी गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर बनारस से बिहार जा रहे तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। जबकि कार चालक मानवेंद्र अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सतना से पटना जा रहा था, तभी तेल से भरा टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे की बजाय पीछे की ओर मुड़ गई। पीछे से आ रहा ट्रक भी रुकने के चक्कर में कार और टैंकर से टकरा गया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर और ट्रक के चालक फरार हो गए

हादसे के बाद कार में बैठा परिवार भगवान का लाख-लाख शुक्रिया अदा कर रहा था। कार में बैठे पति-पत्नी और बच्चे सुरक्षित बच गए और उन्हें नई जिंदगी मिल गई, जिसके लिए सभी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। भीषण हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर और ट्रक के चालक अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाना शुरू कर दिया।

Tags:    

Similar News