Chandauli News: त्योहार की सफाई पड़ी भारी, बिजली की करंट से युवक की दर्दनाक मौत

Chandauli News: जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने चेक किया तो चंचल कुमार की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मत गया।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-10-29 19:44 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ननिहाल में आए डेढ़गवा गांव में चंचल कुमार 28 वर्षीय की घर की सफाई करने के दौरान बिजली की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहरा मच गया।

आपको बता दें कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़गावा गांव में ननिहाल में आए युवक चंचल कुमार मंगलवार को सफाई करने के दौरान घर में बिजली के करंट की चपेट में आने से अचेत हो गया था, तत्काल परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा लाया गया जहां डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल चंदौली के लिए रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने चेक किया तो चंचल कुमार की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मत गया। मौत की सूचना मिलने के बाद जहां मृतक के नदरा गांव से लोग पहुंच गए, वहीं उसके ननिहाल से भी जिला अस्पताल पर पहुंच गए। दीपावली के त्यौहार की तैयारी से जहां घर में रौनक थी, वहीं जवान युवक की मौत के बाद ननिहाल और उसके घर दोनों गांवों में मातम छा गया। मृतक चंचल कुमार पुत्र प्यारेलाल सैयदराजा थाना के नदरा गांव का निवासी था। वह अपने ननिहाल डेढ़गावा गांव में आया था। इस दौरान दीपावली के त्योहार को मनाने के लिए घर की साफ सफाई करने के दौरान बिजली की करंट की चपेट में आने से घटना घटी। अकस्मात मौत की घटना के बाद माता-पिता का रो रो कर हाल बुरा है।

इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़गावा गांव में घर की सफाई करते समय बिजली की करंट के चपेट में आने से चंचल कुमार नामक युवक की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News