Chitrakoot: तीर्थ स्थल में खुली शराब की दुकान, तपोस्थली की पवित्रता पर बना खतरा

Chitrakoot: यूपी के आबकारी विभाग ने खुलेआम शराब की दुकान खुलवा दिया है, जहां अब यूपी की शराब धर्मनगरी चित्रकूट में जगह जगह पहुंच रही है

Update: 2022-07-25 16:54 GMT

तीर्थ स्थल में खुली शराब की दुकान

Chitrakoot: वैसे तो चित्रकूट की 84 कोस की परिधि का एरिया प्रभु श्री राम की तपोस्थली के नाम से जाना जाता है, लेकिन कामदगिरि पर्वत, सती अनुसुईया, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, जानकीकुंड, स्फटिक शिला के दर्शनों के लिए हर हमेशा लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है और श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। श्रद्धालुओं की आस्था बरकरार रहे इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा धर्मनगरी चित्रकूट को पवित्र नगरी घोषित किया गया था और इन तीर्थ स्थलों के आसपास और धार्मिक स्थल से 2 किलोमीटर आगे तक मादक पदार्थ- शराब, मांस मदिरा, अंडा, गांजा, स्मैक आदि की बिक्री एवं खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, और पवित्र स्थलों से 2 किलोमीटर और आगे तक भी शराब दुकान खोलना प्रतिबंधित है।

आबकारी विभाग ने धार्मिक स्थलों को अपवित्र करना किया शुरू

लेकिन उप्र और एमपी बार्डर (UP And MP Border) से बेतहाशा राजस्व हासिल करने के लालच में यूपी के आबकारी विभाग (Excise Department of UP) ने धार्मिक स्थलों को अपवित्र करना शुरू कर दिया है और श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की आस्था के केंद्र गुप्त गोदावरी रोड पर महज 200 मीटर में ही खुलेआम शराब की दुकान खुलवा दिया है, जहां अब यूपी की शराब धर्मनगरी चित्रकूट में जगह जगह पहुंच रही है और प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट यूपी की शराब पूरी धर्म नगरी में धड़ल्ले से पुलिस व आबकारी विभाग को सुविधा शुल्क देखकर गांव-गांव बिक रही है। मध्य प्रदेश के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने प्रदेश कार्यालय को भी सूचित किया कि धर्म नगरी के निषेध क्षेत्र पर यूपी द्वारा शराब का ठेका देखकर धड़ल्ले से बेची जा रही है।

धार्मिक स्थल में शराब की दुकान से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की आस्था पर चोट

धार्मिक स्थलों के आसपास शराब लेकिन धार्मिक स्थल में शराब की दुकान श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की आस्था को सीधा चोट पहुंचा रही है, यदि पर्यटक स्थल गुप्त गोदावरी रोड के पास यूपी की शराब दुकान को तत्काल नहीं हटाया गया तो धर्मनगरी की आस्था को ठेस पहुंचेगी और चित्रकूट आने वाले पर्यटक श्रद्धालु पुलिस प्रशासन पर थू थू करेंगे, क्योंकि यदि प्रशासन को पर्यटक स्थलों के आसपास मांस, मदिरा, शराब ही बेचवाना है तो कायदे से सरकार को कागजों में पवित्र नगरी घोषित नहीं करना चाहिए और तत्काल पवित्र नगरी की घोषणा को समाप्त कर देना चाहिए।

मामले की कराई जाएगी जांच: ADM

वहीं, इस मामले पर अपर जिलाधिकारी अमर बहादुर सिंह (Additional District Magistrate Amar Bahadur Singh) ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी निषेध क्षेत्र में यदि शराब की दुकान खुली है तो उसके निरस्तीकरण के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Tags:    

Similar News