दीवानी परिसर में पति-पत्नी के बीच मारपीट, तलाक के लिए पहुंचे थे कोर्ट

रविता ने पति को तलाक देने का निर्णय लिया और कोर्ट की शरण में पहुंचीं जहां केस विचारधीन है। मंगलवार को जब रविता तारीख लेने दीवानी पहुंचीं तो आरोप के अनुसार पति राजेश ने उसके साथ सरेआम गली गलौच और मारपीट की।;

Update:2016-09-06 18:38 IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे पति-पत्नी के बीच कोर्ट परिसर में ही जम कर मारपीट हुई। बीच-बचाव के लिए आए पुलिसकर्मी को भी महिला ने थप्पड़ मार दिया। मारपीट में महिला घायल हो गई है।

-मंगलवार को इंसाफ के आंगन आगरा दीवानी परिसर में पेशी पर आए पति पत्नी आपस में बुरी तरह भिड़ गए।

-पति-पत्नी के बीच हिंसक मारपीट देख कर लोगों का मजमा लग गया।

-भीड़ देख कर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी को भी महिला ने थप्पड़ मार दिया।

तलाक चाहिए

-थाना सदर क्षेत्र की रहनी वाली रविता का एक साल पूर्व भरतपुर, राजस्थान निवासी राजेश के साथ विवाह हुआ था।

-आरोप है कि राजेश के परिजन दहेज़ के लिए रविता के साथ आए दिन मारपीट करते थे।

-रविता ने पति को तलाक देने का निर्णय लिया और कोर्ट की शरण में पहुंचीं जहां केस विचारधीन है।

-आरोप है कि मंगलवार को जब रविता तारीख लेने दीवानी पहुंचीं तो पति राजेश ने उसके साथ सरेआम गाली गलौच और मारपीट की।

-पति की पिटाई से रविता घायल हो गई हैं। रविता अब इस हमले की भी रिपोर्ट लिखाने की तैयारी कर रही हैं।

आगे देखिए घटना की फोटोज और वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News