अंबेडकरनगर: जेल में कैदियों के बीच भिड़ंत, कई घायल, फोर्स तैनात
अम्बेडकरनगर के जिला कारागार में कैदियों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।;
अम्बेडकर नगर: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) से सामने आ रही है, जहां पर जिला कारागार में बंद कैदियों के बीच भीषण भिड़ंत (Clash between prisoners) हो गई है। जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए जिला कारागार पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश को लेकर कारागार में दो कैदियों के बीच भिड़ंत हुई थी। वहीं, जब अन्य कैदियों ने आकर बीच बचाव करने की कोशिश की तो संघर्ष हो गया, जिसमें चार कैदी घायल हो गई है। घायल कैदियों को आनन फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
घटना पर बोलने से बच रहे अधिकारी
वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। लेकिन अभी इस घटना पर बोलने से अधिकारी बच रहे हैं।
गौरतलब है कि जिला जेल में इसके पूर्व भी कैदियों व जेल पुलिस के बीच संघर्ष हो चुका है जिसमें भी कई कैदी घायल हो गए थे। गुरुवार को संघर्ष के पीछे फैसिलिटी व नॉन फैसिलिटी कैदियों के बीच चल रहे मनमुटाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है । बताया जाता है कि जो कैदी जेल प्रशासन को सुविधा शुल्क प्रदान करते हैं वे कोई काम नहीं करते बल्कि जो कैदी यह नहीं करता उसे काम करना पड़ता है जिसको लेकर दोनों गुटों में हमेशा तनातनी का माहौल रहता है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।