खुशखबरी: इस साल 20 हजार नए सफाईकर्मी बदलेंगे स्वच्छ यूपी की तस्वीर

स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत बनाने और स्वच्छ यूपी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार इस साल 20 नए सफाईकर्मियों की भर्ती करेगा। नगर निगम और नगर निका

Update: 2018-01-01 10:27 GMT
इन्वेस्टर मीट से पहले नगर निगम ने छेड़ा चौराहा चमकाओ अभियान

लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत बनाने और स्वच्छ यूपी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार इस साल 20 नए सफाईकर्मियों की भर्ती करेगा। नगर निगम और नगर निकायों में सफाईकर्मियों के अलावा करीब 1500 कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी।

नगर निगम में वरिष्ठ अधिकारीयों की मानें तो प्रदेश सरकार ने इन भर्तियों को हरी झंडी दे दी है। इन नियुक्तियों के लिए इसी साल फरवरी मार्च में विज्ञापन जारी किये जाएंगे। सफाईकर्मियों के लिए योग्यता 8 वीं पास होगी जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए सिसीसी या 'ओ लेवल' का कम्प्यूटर कोर्स अनिवार्य होगा। सफाईकर्मियों को 12 हजार रूपये का और कम्प्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार का फिक्स वेतन दिया जायेगा।

विद्युत् निगम में भी होंगी भर्तिया

नगर निगम के आलावा विद्युत् निगम में करीब 1500 पावर हाउस ऑपरेटर और 1000 जूनियर इंजीनियरों की भी भर्तियां की जाएंगी। पावर हाउस ऑपरेटर के लिए 10 वीं के साथ आईटीआई और जूनियर इंजीनियर के लिए बीई या बीटेक की डिग्री अनिवार्य होगी।

Tags:    

Similar News