जनता से सुझाव लेकर चलाएंगे सरकार ,IT के इस्तेमाल पर मांगी राय

Update: 2016-03-01 16:53 GMT

लखनऊ: आईटी के बेहतर इस्तेमाल के साथ सेवाओं का सही इस्तेमाल कैसे हो सकता है। इस बारे में यूपी सरकार जनता से सुझाव लेगी और उसका प्रयोग सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने में करेगी। लोग इस बारे में डीएम को अपना प्रस्ताव सौंप सकते हैं।

इन क्षेत्रों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए दिए जा सकते हैं प्रस्ताव

-लोक कल्याण

-सरकारी सेवाओं को बेहतर बनाने संबंधी

-पर्यावरण से जुड़े नवीन प्रयोगों के प्रस्ताव

-‘क्लीन यूपी, ग्रीन यूपी’ सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

-उत्पादकता/क्षमता/प्रभावशीलता बढ़ाने के संबंध में

-सामाजिक क्षेत्रों को सशक्त करने संबंधी नवीन प्रयोग

-प्रक्रिया अथवा उत्पाद को विकसित करने

डीएम को देना होगा प्रस्ताव

-सभी तरह के प्रस्ताव चाहे वह शासकीय हों या चिकित्सा से, कृषि विश्वविद्यालय, भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम, गैर शासकीय संगठन से संबंधित प्रस्ताव संबंधित जिले के डीएम को देना होगा।

-प्रस्ताव कोई व्यक्ति या समूह भी दे सकता है।

इन क्षेत्रों के लिए भी दिए जा सकते हैं प्रस्ताव

जनता से जुड़े विभागों जैसे-शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि, अवस्थापना सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रस्ताव दिए जा सकते हैं।

अन्य जानकारी के लिए नियोजन विभाग में गठित राज्य इनोवेशन सेल के कार्यालय फोन नं.- 0522-2238962 से संपर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News