CM Yogi in Moradabad: 'यूपी किसी की बपौती नहीं, गुंडे माफिया पट्टी लटकाकर चल रहे'... CM योगी का विपक्ष पर प्रहार

UP Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मौसम बिगड़ा और परिस्थितियां विपरीत थी लेकिन मुरादाबाद के लोगों का स्नेह उन्हें यहां ले आया। उन्होंने कहा कि, मुरादाबाद में उन्हें हमेशा मां काली का आशीर्वाद प्राप्त होता है।'

Update:2023-05-01 21:04 IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Social Media)

UP Nikay Chunav 2023 : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार (01 May) को मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के प्रचार के लिए मुरादाबाद पहुंचे। सीएम योगी ने अपने संबोधन में केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के काम को गिनाया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार तुष्टीकरण नहीं, विकास पर फोकस है। हमारी सरकार ने आम आदमी के जीवन स्तर बेहतर बनाया है। सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कहा, यूपी किसी की बपौती नहीं है।'

मुख्यमंत्री योगी नेसोमवार को मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के समर्थन में अपील की। कहा, विपक्षी जो 60 साल में नहीं कर पाए। मोदी सरकार ने उसे 9 साल में पूरा कर दिखाया।

सीएम योगी- यूपी किसी की बपौती नहीं

कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यूपी किसी की बपौती नहीं है। अब प्रदेश में कोई माफिया राज नहीं है। कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा। प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है। गुंडे माफिया पट्टी लटकाकर चल रहे हैं। आम आदमी, महिलाएं, छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।'

पद्मश्री दिलशाद हुसैन का दिया उदाहरण

मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के शिल्पी पद्मश्री दिलशाद हुसैन (Padma Shri Dilshad Hussain) का उदाहरण देते हुए कहा, 'उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। उनके हाथ की बनी कलाकृति को प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर को भेंट किया। मुरादाबाद का पीतल कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा था। कारीगर पलायन कर रहे थे। अब मुरादाबाद का पीतल कारोबार अपने वैभव को प्राप्त कर रहा है। उसकी वैश्विक पहचान बढ़ी है। उसका निर्यात बढ़ा है।'

'80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन मिल रहा'
सीएम योगी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, '80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन का सिलसिला जारी है। आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज किया जा रहा है। निराश्रित, निर्धन असहाय लोगों के लिए पीएम आवास योजना में घर दिए जा रहे हैं। शौचालय बनवाए जा रहे हैं। उज्जवला योजना के तहत सभी घरों में रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। गांव गांव तक बिजली और पेयजल योजनाओं से सभी को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जा रहा है। गांव गली और घरों का अंधियारा दूर कर सरकार ने अपने 24 घंटे बिजली देने के वायदे को पूरा किया है।'

CM योगी- आपका स्नेह मुरादाबाद खींच लाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मौसम बिगड़ा और परिस्थितियां विपरीत थी लेकिन मुरादाबाद के लोगों का स्नेह उन्हें यहां ले आया। उन्होंने कहा कि, मुरादाबाद में उन्हें हमेशा मां काली का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जगत जननी को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद की जनता का स्वागत और अभिनंदन किया।'

Tags:    

Similar News