Raebareli News: सोनिया के गढ़ में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, मंगलवार को जनसभा, तैयारियां जोरों पर
Raebareli News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह, सीओ सिटी वंदना सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद करने की रूप रेखा बनाई गई। बीजेपी की उम्मीदवार शालिनी कनौजिया के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये जनसभा करेंगे।;
Raebareli News: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एकदिवसीय दौरे के तहत 25 तारीख को जीआईसी के मैदान में जनसभा करेंगे। रायबरेली के प्रथम चरण मतदान को लेकर 4 मई को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना यह बड़ी माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि चुनाव का समीकरण भी बदल सकता है। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर रायबरेली का जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है।
अधिकारियों ने किया सभा स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह, सीओ सिटी वंदना सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद करने की रूप रेखा बनाई गई। बीजेपी की उम्मीदवार शालिनी कनौजिया के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये जनसभा करेंगे। जिसको लेकर बीजेपी के तरफ से कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने को लेकर कार्यकर्ताओं और रायबरेली के जनपदवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये है जनपद में नगर निकाय चुनाव की स्थिति
1. ज़िले में कुल नगर पालिका परिषद की संख्या- 01
2. कुल नगर पंचायत की संख्या- 09
3. ज़िले के सभी निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या- 319617
4. ज़िले के सभी निकायों में कुल महिला मतदाताओं की संख्या- 155654
5. ज़िले के सभी निकायों में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या-163963
नगर पालिका परिषद सीट पर पार्टियों के उम्मीदवार
यहां भाजपा की तरफ से शालिनी कनौजिया प्रत्याशी हैं तो सपा से पारसनाथ को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने सत्रोहन सोनकर को उमीदवार बनाया है। जबकि बीएसपी से जगजीवन राम वाडले को टिकट दिया गया है। जिले में मुख्यमंत्री के प्रोग्राम को लेकर सदर विधायक अदिति सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ दौरे कर रही हैं। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके बेटे पियूष प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख हरचंदपुर चुनाव प्रचार में घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के लिए वोट मांग रही हैं।