सीएम योगी आदित्यनाथ के राडार पर वरिष्ठ नौकरशाह, लगाई क्लास 

Update:2017-10-26 14:56 IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कोताही को गंभीरता से लिया है। ऐसे वरिष्ठ नौकरशाह जो फाइलों के निस्तारण में रूचि नहीं ले रहे हैं, वह भी सीएम के राडार पर हैं। मंगलवार को ऐसे ही वरिष्ठ नौकरशाहों के पेंच कसे गए। योगी ने साफ तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को सुधरने की नसीहत दी।

सीएम योगी ने मंगलवार की शाम अचानक सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को तलब कर लिया। बैठक में मौजूद एक अफसर के मुताबिक सीएम ने इस बैठक में साफ तौर पर अफसरों की कार्यप्रणाली पर अपना असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि काम में लापरवाही लम्बे समय तक नहीं चलेगी। अपने दिए गए आदेशों के अनुपालन में कोताही पर अफसरों को फटकार भी लगाई।

सीएम ने कहा कि उनके दिए दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। अधिकारी उनके निर्देशों को नजरअंदाज कर रहे हैं। फाइलों के निस्तारण में देरी हो रही है। अफसरों को अपने काम करने के तरीकों में सुधार लाना चाहिए।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए निकाय चुनाव सियासी परीक्षा सरीखा है। इसका परिणाम उनके छह महीनों से अधिक के कार्यकाल की शक्ल गढेगा। जमीनी स्तर पर जनता को व्यवस्थाओं में बदलाव महसूस हो। इसके लिए वह खुद लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। जनता से जुड़े कामों में इसी तत्परता की उम्मीद उन्हें अफसरों से भी है। इसी सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ नौकरशाहों की बैठक बुलायी थी।

Tags:    

Similar News