Lucknow News: LDA के 'अतिक्रमण मुक्त अभियान' से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पुलिस बोली- पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी असल वजह
Lucknow Latest News: मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का शव गुरुवार सुबह झोपड़ी के पीछे लगे पेड़ में दुपट्टे का लटकता मिला।;
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA की ओर से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई से परेशान होकर गुरुवार सुबह हजरतगंज थाना क्षेत्र के बालू अड्डा में रहने वाली खुदेजा खातून नाम की 52 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि LDA की ओर से 3 दिन पूर्व उनकी झोपड़पट्टी हटाने का काम किया गया था, जिससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली है।
झोपड़ी के पीछे लगे पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का शव गुरुवार सुबह झोपड़ी के पीछे लगे पेड़ में दुपट्टे का लटकता मिला। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर शव का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ACP हजरतगंज का कहना है कि महिला के आत्महत्या का LDA की कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, महिला ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।
बीते सोमवार को LDA ने की थी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने बालू अड्डा, बहुखंडी, बटलर रोड पर धेनुमति अपार्टमेंट के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। उस दौरान LDA की जमीन पर बनी झुग्गियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था। मौके पर करीब 30 झुग्गियां गिराई गई थीं। इस कार्रवाई के दौरान LDA की टीम का लोगों ने विरोध भी किया था लेकिन पुलिस फोर्स के मौजूद होने से कोई उस विरोध को जोर नहीं दे पाया।