CM योगी ने पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर वाई डी सिंह के निधन पर दुख जताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधान परिषद सदस्य व सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वाई डी सिंह के आकस्मिक निधन पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधान परिषद सदस्य व सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वाई डी सिंह के आकस्मिक निधन पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ये भी देंखे:मेरठ: कीटनाशक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर
उन्होंने कहा कि डॉक्टर वाई डी सिंह का जाना पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक लोकप्रिय जन नेता और ख्याति लब्ध बाल रोग विशेषज्ञ को खोना है । यह एक अपूर्णीय क्षति है। वे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल रोग विभाग को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य से लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज के समग्र विकास के लिए बेहतर प्रयास करते रहते थे।
ये भी देंखे:World Elder Abuse Awareness Day: आज की पीढ़ी नही चाहती जिन्दगी में दखल बुजुर्गों का
वे प्रदेश के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ के साथ एक लोकप्रिय जन नेता भी थे। उनका आकस्मिक निधन चिकित्सा सेवा और समाज सेवा की अपूर्णीय क्षति है । मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं ।