The Sabarmati Report: यूपी में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद किया ऐलान
The Sabarmati Report: राजधानी लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने इसे यूपी में टैक्स फ्री कर दिया।;
The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की आज लखनऊ में स्क्रीनिंग हो रही थी। राजधानी के फीनिक्स पलासियो मॉल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस फिल्म को देखने आये थे। सीएम योगी के फिल्म देखने के दौरान मॉल में उस समय के सभी शो को कैंसिल कर दिया गया था। जिसकी वजह से आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था। फिल्म देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।
टैक्स फ्री का किया ऐलान
लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में आज सुबह 11.30 बजे फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसको देखने सीएम योगी पूरी टीम के साथ आये थे। फिल्म देखने के बाद सीएम ने इसे पूरे यूपी में टैक्स फ्री कर दिया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। दरअसल 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड से पहले साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जान की घटना पर आधारित है। इस हादसे के बाद ही गुजरात के गोधरा में दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है।
फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने क्या कहा
सीएम योगी ने कहा कि मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं। जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए।"
सीएम योगी ने कहा, "उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे। "