अजय राय को मुख्तार का डरः जान के खतरे का अनदेशा, योगी सरकार से मांगी सुरक्षा

कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से जान के खतरा का खौफ सता रहा है। उन्होंने सरकार से सुरक्षा मांगते हुए सीएम योगी को खत लिखा है।;

Update:2021-02-07 18:12 IST

वाराणसी। एक तरफ कांग्रेस पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बचाने के आरोप लग रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी के ही दिग्गज नेता अजय राय को माफिया डॉन का खौफ सता रहा है। अजय राय ने मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बताया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी खत लिखा है। उनका आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है।

मुख्तार अंसारी से बताया जान का खतरा

अजय राय और अंसारी परिवार के बीच तीन दशक से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। इसकी शुरुआत 3 अगस्त 1991 को तब शुरु हुई थी, जब अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कत्ल का आरोप माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर लगा था। इस मामले में खुद अजय राय गवाह हैं। फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है।

ये भी पढ़ें- गरीबों से मांगा 20 हजारः सरकारी आवास के नाम पर भ्रष्टाचार, औरैया में मची लूट

इस संबंध में 9 फरवरी को उन्हें इलाहाबाद स्पेशल कोर्ट में जाना है। मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने बताया कि मुख्तार अंसारी एक दुर्दांत अपराधी है। मुकदमे से बचने के लिए उसके गुर्गे मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं। जिसके लिए अजय राय ने सीएम योगी को अपनी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एमपी-एमएलए कोर्टे के आदेश के बाद भी मुझे अभी तक कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। जबकि कोर्ट ने आदेश दिया है कि मैं दुर्दांत अपराधी के खिलाफ कोर्ट में गवाही कर रहा हूं, इसके लिए मुझे 24 आवर सुरक्षा मुहैया कराया जाए।

अजय राय का आरोप- भाजपा सरकार मुख्तार अंसारी की मदद कर रही

अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार मुख्तार अंसारी की मदद कर रही है और हमें सुरक्षा नहीं दे रही है। अगर कल को मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ प्रदेश सरकार होगी।

कांग्रेस पर लग रहा है मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप

मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। योगी सरकार उसे किसी हाल में उत्तर प्रदेश लाना चाहती है। लेकिन शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देकर वह हर बार बच जा रहा है। पंजाब सरकार ने मुख्तार को फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार की याचिका पर पंजाब सरकार की ओर से इस बाबत हलफनामा दायर किया गया है। इस हलफनामे में मुख्तार को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार की हिरासत में भेजने से इनकार किया गया है।

प्रियंका गांधी तक पहुंचा है मामला

बीजेपी के पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी और मौजूदा विधायक अलका राय ने भी कांग्रेस पर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को दो बार पत्र लिखा।

रिपोर्ट -आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News