वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र में भूख हड़ताल पर बैठे टीम प्रियंका के सिपाही, ये है वजह

ये दोनों हाल ही में लखनऊ में प्रियंका गांधी से मिले और उन्हें स्थित से अवगत कराया, उनके निर्देश और जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए सोमवार से दोनों ही नेता कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल पर पहुंच गए हैं।

Update:2019-02-25 15:37 IST

सुल्तानपुर: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की टीम के दो सिपाही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

इनके इस क़दम के पीछे बड़ा कारण ये है के जिले के लोगों के लिए अखिलेश सरकार में जिस ट्रामा सेंटर को मंजूरी मिली थी, पिछले साल जिसमें सांसद वरुण गांधी ने अपनी निधि से लाखों के उपकरण दिए थे वो आज तक संचालित नही हो सका है। ख़ास बात ये है के कांग्रेसियों ने ये क़दम प्रियंका गांधी के निर्देश पर उठाया है, बताया ये भी जा रहा है के स्वयं प्रियंका इनकी हड़ताल में किसी दिन भी पहुंचकर शामिल हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में सपा-बसपा में हुआ गठबंधन

गौरतलब हो कि हाईवे पर अक्सर बड़े हादसों के बाद बेहतर सुविधा के अभाव को देखते हुए अखिलेश सरकार ने यूपी के कई जिलों में ट्रामा सेंटर बनाए जाने की घोषणा की थी। इस क्रम में जिले के कांशीराम कालोनी के पास वर्ष 2013-14 में 119.26 लाख की लागत से ट्रामा सेंटर बनाए जाने का बजट पास हुआ था। जून 2015 में बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई।

इसके बाद से उपकरण के अभाव में पिछले वर्ष तक इसमें चिकित्सीय सेवा आरम्भ नही हो सकी। जनवरी 2018 में सांसद वरुण गांधी ने अपनी निधि से डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल की इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर के लिए सवा करोड़ निधि से उपकरण दिए। उपकरण तो यहां पहुंचे लेकिन डाक्टर और स्टाफ के न पहुंचने से सामान धूल फांकते रहे।

ये भी पढ़ें— संघ के लिए राममंदिर से बड़ा मुद्दा आतंकवाद, प्रतिनिधि सभा में चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत सिंह सलूजा और महासचिव मोहसिन सलीम ने अस्पताल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की, जिसे अनुसुना कर दिया गया। इसके बाद ये दोनों हाल ही में लखनऊ में प्रियंका गांधी से मिले और उन्हें स्थित से अवगत कराया, उनके निर्देश और जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए सोमवार से दोनों ही नेता कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल पर पहुंच गए हैं। भूख हड़ताल पर बैठने से पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस जन के साथ मिलकर पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

ये भी पढ़ें— आम जनता के लिये आज से खुलेंगे राजभवन के उद्यान

Tags:    

Similar News