UP News: यूपी STF की टीम ने 29 लाख की अफीम के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, बरेली से हुई गिरफ्तारी
UP News: STF की टीम ने अफीम की तस्करी करने वाली रिजवाना बेगम नाम की एक शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित करीब 29 लाख रुपये है।;
UP STF team arrested a female smuggler from Bareilly with opium worth 29 lakh
UP News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इन्हीं मामलों की रोकथाम और तस्करी से जुड़े लोगों की धड़पकड़ के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ यूपी STF की टीम लगी हुई है। इसी धड़पकड़ की कार्रवाई के बीच यूपी STF की टीम ने अफीम की तस्करी करने वाली रिजवाना बेगम नाम की एक शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला तस्कर के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित करीब 29 लाख रुपये है।
बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
यूपी STF की टीम ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि एक महिला अपने हैण्डबैग में अवैध अफीम लेकर बरेली के सुभाष नगर पुलिया के पास रेलवे के खण्डहर क्वार्टरों के पास से होकर गुजरने वाली है। सूचना पर STF टीम ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर रिजवाना बेगम नाम की महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से उसके कब्जे से करीब 29 लाख की 2 किलो 900 ग्राम अफीम के साथ साथ 1 मोबाइल फोन कीपैड, 1100 रूपये नकद व 1 आधार कार्ड बरामद किया गया है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह ये अफीम झारखंड से लेकर आई है, जहां अखिलेश नाम का व्यक्ति रोडवेज में उसे अफीम पकड़ा देता है। इसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती है और ये तस्करी का काम वह सालों से करती आ रही है। STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध बरेली में थाना सुभाष नगर पर धारा 8/18 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कराया गया है।
गेमिंग ट्रेडिंग एप के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले 2 अभियुक्त भी चढ़े यूपी STF के हत्थे
आपको बताते चलें कि यूपी STF की टीम की ओर से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला तस्कर की गिरफ्तारी के साथ साथ गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर से रोहन अग्रवाल और हर्षवर्धन नाम के 2 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। STF टीम ने बताया कि ये अभियुक्त चीनी नागरिकों के साथ संगठित गिरोह बनाकर डिजिटल अरेस्ट और गेमिंग ट्रेडिंग एप के जरिए साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से साइबर क्राइम से संबंधित कई दस्तावेज और चार लाख नगद वा अन्य सामान बरामद हुआ है। इसके साथ ही यूपी STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन कलिंगा यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी का छात्र है। वहीं, दूसरा आरोपी रोहन अग्रवाल इंटर पास है।