Lucknow News: बिना पास के LDA दफ्तर में नहीं मिलेगी एंट्री! खाली भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री मामले में कर्मचारियों की मिलीभगत पाए जाने के बाद हुई सख्ती

Lucknow News: इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ विकाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कड़े निर्देश जारी करते हुए बिना पास के अब LDA के दफ्तर में संदिग्धों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।;

Update:2025-03-29 12:07 IST

Lucknow News 

Lucknow News: यूपी STF की ओर से बीते गुरुवार देर शाम खाली पड़े LDA के भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री कराकर उन्हें बेचने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इस पूरे खेल में LDA में तैनात कर्मचारियों और बाबुओं की संलिप्तता भी सामने आई, जिसके बाद यूपी STF की रडार पर LDA के कई बाबू और कर्मचारी आ चुके हैं। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ विकाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कड़े निर्देश जारी करते हुए बिना पास के अब LDA के दफ्तर में संदिग्धों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण की व्यवस्था को नए सिरे से सुधारते हुए सम्पत्ति का ब्योरा सुरक्षित करने के निर्देश भी दिए हैं।

दफ्तर के गेट पर ब्यौरा देने के बाद मिलेगा एंट्री पास

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि प्राधिकरण कार्यालय में संदिग्ध व्यक्तियों की इंट्री पर पूरी तरह बैन लगाया जाए। इस प्रक्रिया को लागू करते हुए दफ्तर के एंट्री गेट पर ही सभी आने जाने वाले लोगों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। अपने ब्योरे में आगंतुकों को ये भी बताना होगा कि वे किस कारण से LDA दफ्तर आये हैं और किस फ्लोर पर जाना चाहते हैं, जिसके बाद एक पास जारी किया जाएगा और उस पास के प्राप्त होने के बाद ही बाहरी व्यक्ति को इंट्री दी जाएगी। बताया जाता है कि यह गेट पास निश्चित समयअवधि एवं घोषित पटल के लिए ही मान्य होगा।

भूखंडों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए LDA कराएगा संपत्तियों का सर्वे

आपको बता दें कि यूपी STF की ओर से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के बाद LDA के कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आने को लेकर अब लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी सम्पत्तियों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए खाली भूखण्डों का सर्वे कराएगा। बताया जाता है कि इस सर्वे में जिन भूखण्डों की रजिस्ट्री नहीं हुई है, उनमें मूल आवंटी को सूचित करके रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही जिन मामलों में आवंटी को कब्जा नहीं दिया गया है, उनमें आवंटियों को विशेष अभियान चलाकर कब्जा प्राप्त करवाया जाएगा।

LDA के अफसरों व कर्मचारियों को पहचान पत्र रखना हुआ अनिवार्य

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सख्त निदेश देते हुए कहा कि प्राधिकरण के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से अपना पहचान पत्र धारण करना होगा। उपाध्यक्ष ने कड़े निर्देश दिए हैं कि प्राधिकरण की व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए सचल दल गठित किया जाएगा, जोकि समय-समय पर प्रवेश द्वार एवं पटलों का औचक निरीक्षण करके नियमानुसार हो रही कार्यवाही सुनिश्चित कराएगा।


Tags:    

Similar News