UP News: रिश्वत मांगने पर डिप्टी सीएम का एक्शन, बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश
UP News: बाराबंकी जिले में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित पर डायग्नोस्टिक सेंटर को लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है।;
UP News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी जनपद में डायग्नोस्टिक सेंटर को प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उपमुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएमओ और पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पर्यवेक्षण न कर पाने को लेकर सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिया है। स्वास्थ्य महकमे में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएमओ के रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिये और फिर आरोपी डिप्टी सीएमओ को सस्पेंड कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि बाराबंकी की जिलाधिकारी ने वायरल वीडियो की जांच सीडीओ और एसडीएम की दो सदस्यीय टीम से कराई थी। कमेटी ने रिपोर्ट में डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित को दोषी ठहराया। इसी मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं। साथ ही अंबेडकरनगर जनपद के बेवाना सीएचसी के डॉ. इंद्रेश यादव को भी सस्पेंड किया गया है।
ब्रजेश पाठक ने दिया निर्देश
बाराबंकी जिले में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित पर डायग्नोस्टिक सेंटर को लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिष्वत मांगने का आरोप है। डिप्टी सीएमओ के रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। लगभग दो माह पहले जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सीडीओ अ. सूदन और एसडीएम आनंद तिवारी की कमेटी गठित कर वीडियो की सत्यता की जांच करने के आदेश दिये थे।
लगभग 25 दिन पहले वर्तमान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को जांच रिपोर्ट सौंपी गयी। जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई की संस्तुति करते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखा था। इस पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश दे दिये हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री ने पयवेक्षण में कमी को लेकर सीएमओ डॉ. अवधेष यादव के खिलाफ भी विभागीय जांच के निर्देष दिये हैं।
सीएचसी डॉक्टर भी सस्पेंड
वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर असामाजिक कृत्यों में लिप्त पाये जाने के आरोप में अंबेडकरनगर जनपद के बेवाना सीएचसी के डॉ. इन्द्रेश यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं हमीरपुर जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह पर एक मरीज को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने का आरोप है। इस मामले में डॉ. अनिल कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।