Ballia News: यूपी बोर्ड परीक्षा में धरे गये 13 मुन्नाभाई, गये जेल

Ballia News: बलिया जिले के अलग-अलग थाने की पुलिस ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Update:2023-02-22 21:28 IST

बलिया: यूपी बोर्ड परीक्षा में धरे गये 13 नकलची , गये जेल

Ballia News: बलिया जिले के अलग-अलग थाने की पुलिस ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। 16 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड के परीक्षा में नगरा थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज नगरा बलिया में 21 फरवरी को हाई स्कूल के गणित की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 11 लोगों को पुलिस की गिरफ्त में आये हैं।

नगरा थाने पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक छूना सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रवेश प्रत्र का मिलान किया गया तो ये लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। इसके बाद इन सभी को गिरफ्तार किया गया और धारा 419,420, 467,468,471,120 बी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई करते हुए बुधवार को न्यायायल भेज दिया गया।

दोकटी थाना क्षेत्र महात्मा गांधी इंटर कालेज की हाई स्कूल की प्रथम पाली में संस्कृत की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो बच्चों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420,120 बी और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया गया ।

ये पकड़े गये

आनन्द कुमार यादव पुत्र हरेन्द्र यादव ग्राम बरखरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया, आदिल अंसारी पुत्र जैनुल अंसारी ग्राम पालचन्द्रहा थाना नगरा जनपद बलिया, मनीष कुमार पुत्र रामभजन ग्राम सिकन्दरापुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया ,धीरेन्द्र यादव पुत्र मंगल यादव ग्राम डेहरी शंकरपुर थाना नगरा जनपद बलिया ,अनीश कुमार पुत्र राजेश राम ग्राम ताड़ीबड़ा महुआं थाना नगरा जनपद बलिया ,राहुल राजभर पुत्र बलिराम राजभर ग्राम ताड़ी बड़ागांव अखरही थाना नगरा जनपद बलिया ,रजनीश कुमार पुत्र राकेश प्रसाद ग्राम ताड़ीबड़ागाँव मदहीया थाना नगरा जनपद बलिया, अंकित कुमार पुत्र अच्छे लाल ग्राम पालचन्द्रहा सरजापुर थाना नगरा जनपद बलिया, अमित कुमार पुत्र हरेन्द्र राम ग्राम पालचन्द्रहा सरजापुर थाना नगरा जनपद बलिया ,हिमांशु कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद ग्राम ताड़ीबड़ागाँव महुआं थाना नगरा जनपद बलिया ,विपुल कुमार पुत्र लाल बहादुर ग्राम लहसनी थाना नगरा जनपद बलिया।

Tags:    

Similar News