यूपी में एक दिन में सर्वाधिक 15 हजार से ज्यादा टेस्ट: प्रमुख सचिव
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि मल्टी स्टोरी टाॅवर के किसी स्टोरी पर संक्रमण मिलने पर उस बिल्डिंग को 21 दिन के बजाय 14 दिन के लिए सील किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी घर से एक से ज्यादा संक्रमण के केस आने पर उस एरिया का 250 मीटर रेडियस या उस मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा।
ये भी पढ़ें:पुलिस का काम कर रहा कोरोना, वांटेड की तलाश में मददगार बना लॉकडाउन
प्रमुख सचिव ने बताया कि शनिवार को अब तक की एक दिन में सर्वाधिक 15,762 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 4.56 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 4,948 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 8,268 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में करोना संक्रमण का रिकवरी दर 60.72 प्रतिशत से अधिक है। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1243 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1134 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 99 पूल 10-10 सैम्पल के रहे।
प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 16,23,027 लाख कामगारों व श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1.20 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 91,48,721 घरों के 4.66 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है, अब तक 79,582 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से कोरोना मरीज के ऑक्सीजन स्तर की समय-समय पर जांच की जाए। निर्धारित स्तर से कम ऑक्सीजन पाये जाने पर रोगी को तुरन्त ऑक्सीजन दी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के गम्भीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन अत्यन्त आवश्यक हो जाती है। इसलिए कोविड चिकित्सालयों में प्रत्येक दशा में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी वेंटिलेटरों को क्रियाशील रखा जाए। इनके संचालन के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों तथा पैरामैडिक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिये।
ये भी पढ़ें:दिल्ली में हर 28 मिनट में कोरोना से एक शख्स की मौत, यहां जानें अपने शहर का हाल
इधर, राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को जांच किये गए 2,523 नमूनों में 63 की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 23, बाराबंकी के 15, अयोध्या के 09, हरदोई के 07, संभल के 05 और शाहजहांपुर के 04 शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इटावा में रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
नए मिले संक्रमित में से इटावा जिला अस्पताल की नर्स, जसवंतनगर सीएचसी का एक कर्मी, पुलिस लाइन 38 पीएसी बटालियन के सिपाही भी शामिल हैं। आईसीएमआर नेशनल इंस्टीट्यूट जालमा आगरा में आज 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 190 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों को क्वारंटीन करने और मरीजों को कोविड 19 एल वन मुरसान में भर्ती कराया जा रहा है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।