×

दिल्ली में हर 28 मिनट में कोरोना से एक शख्स की मौत, यहां जानें अपने शहर का हाल

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक 9195 लोगों की मौत जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 11,929 नए संक्रमित लोग सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 311 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।

Aditya Mishra
Published on: 14 Jun 2020 1:22 PM GMT
दिल्ली में हर 28 मिनट में कोरोना से एक शख्स की मौत, यहां जानें अपने शहर का हाल
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक 9195 लोगों की मौत जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 11,929 नए संक्रमित लोग सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 311 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। यानी पिछले 24 घंटे में औसतन हर 4.6 मिनट में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।

गौर करने वाली बात ये कि ये आंकड़े हमें आगाह करते हैं कि अगर कोरोना के केस में लापरवाही बरती गई तो आने वाले समय में यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसके पहले यानी मई के महीने में औसतन 137 लोगों की प्रति दिन कोरोना के कारण जान गई थी।

बताते चलें कि तीन जून से 13 जून के बीच के दस दिनों में ही 3120 लोगों को कोरोना का शिकार बनना पड़ा है। यानी औसतन 312 लोगों को रोज कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। यह औसत भी 4.6 मिनट का ही बनता है।

उधर अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह और दादरा एंड नगर हवेली से भी कोरोना की वजह से किसी व्यक्ति के मरने की कोई सूचना नहीं है। त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय से एक-एक लोगों के मौत की जानकारी मिली है।

कोरोना वायरस पर नई शोध में खुलासा, जानिए क्या कहती है ये रिपोर्ट

दिल्ली में हर 28 मिनट में एक की डेथ

वहीं अगर हम बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां इस समय हर घंटे औसतन दो से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक़ कोरोना के कारण शनिवार को 57 लोगों की मौत हुई। इसके एक दिन पहले शुक्रवार को भी 71 लोगों की जान चली गई थी। गुरूवार को 65 और बुधवार को 48 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली में जून के पहले दस दिनों में (एक जून से 10 जून) के बीच 511 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस प्रकार औसतन 51 से अधिक लोगों की जान रोज गई है। औसतन यह आंकड़ा 28.23 मिनट का बनता है।

अनोखा मॉस्कः संपर्क में आते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस

अन्य राज्यों का हाल

जबकि अगर हम अन्य राज्यों की बात करे तो गुजरात में 1448, तमिलनाडु में 397, पश्चिम बंगाल में 463, मध्यप्रदेश में 447, उत्तर प्रदेश में 385, राजस्थान में 282, कर्नाटक में 81, हरियाणा में 78, आंध्रप्रदेश में 82 और तेलंगाना में 182 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना ने भारत के कई बड़े राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। आर्थिक रूप से मजबूत राज्य महाराष्ट्र में अब तक 3830 लोगों की मौत है। वहीं दिल्ली में अब तक कुल 1271 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं देश के कुछ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अभी तक कोरोना के कहर से अपेक्षाकृत कम पीड़ित हैं और यहां अभी तक कोरोना के कारण कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई है। इन राज्यों में गोवा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

कोरोना वायरस से मौत होने पर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story