लखनऊ में बढ़े कोविड अस्पताल, बेड के बाद सीएम योगी ने की ये कमी भी पूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 24 घण्टे में राजधानी लखनऊ में 1,121 अतिरिक्त कोविड बेड उपलब्ध हो गये हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण और मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच आज राज्य सरकार ने कोविड अस्पतालों को बढ़ाने का काम किया है। साथ ही कहा गया कि प्रत्येक जनपद में चिकित्सा कर्मियों, कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हमेशी बनी रहे।
वर्चुअल मीटिंग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 24 घण्टे में लखनऊ में 1,121 अतिरिक्त कोविड बेड उपलब्ध हो गये हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ के केजीएमयू तथा बलरामपुर चिकित्सालय को डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय बनाया जाए। उन्होंने एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज, इण्टीग्रल मेडिकल काॅलेज, मेयो मेडिकल काॅलेज तथा हिन्द मेडिकल काॅलेज को पूरी तरह डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल घोषित करने के निर्देश दिये।
इन जिलों में बढ़ाई गई कर्फ्यू की अवधि
योगी आदित्यनाथ ने 2,000 से अधिक ऐक्टिव कोरोना केस वाले 10 जिलों -लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी तथा बलिया में तत्काल प्रभाव से कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन कार्यरत रहेगी। उन्होंने इन जनपदों की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपदों के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति बनी रहे। मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले टैंकरों का मूवमेंट ट्रैक करते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि ऑक्सीजन प्लांट से गन्तव्य स्थल तक इन वाहनों का मूवमेंट कहीं भी बाधित न हो। इसके लिए परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग का भी आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारु आपूर्ति के सम्बन्ध में एक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए। इससे ऑक्सीजन की अनवरत उपलब्धता सुनिश्चित कराने में सुविधा होगी।
योगी ने कहा कि कोविड मरीजों के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली रेमडेसिविर सहित अन्य सभी दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन की अतिरिक्त डोज प्राप्त हो गयी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कण्ट्रोल रूम द्वारा रेमडेसिविर की उपलब्धता एवं आपूर्ति के सम्बन्ध में नियमित संवाद व सम्पर्क रखा जाए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरन्तर समीक्षा की जाए।