Jhansi News: क्रॉस रिपोर्ट दर्ज न होने से पानी की टंकी पर चढ़ीं सगी बहनें, तीन घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
Jhansi News: दोनों बहनें एसडीएम कोर्ट कार्यालय के पीछे बनी करीब 50-60 ऊंची टंकी पर पहुंची। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह दोनों सीढ़ियों से पानी की टंकी पर चढ़ने लगीं। वह कूदने की धमकी देने लगीं।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में तीन घंटे हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ। पिछले महीने हुए विवाद की एक पक्ष द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के विरोध में दूसरे पक्ष के दो नाबालिग बहनें शुक्रवार शाम एसडीएम कोर्ट कार्यालय के पीछे बनी करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गईं और दूसरे पक्ष पर मारपीट व छेड़खानी की क्रास एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ गई। एसडीएम व थाना पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं मानीं।
करीब एक घंटे की समझाइश के बाद एक नीचे उतरी। लेकिन, दूसरी कूदने की चेतावनी देने लगी। एसडीएम ने परिजनों को समझाकर उन्हें उतारने का प्रयास किया तो वह भी आरोप लगाने लगे। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में 15 नवंबर को विवाद हुआ था। जिसमें दो सगी बहनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस लगातार परेशान कर रही है। शुक्रवार को दोनों बहनें एसडीएम कोर्ट कार्यालय के पीछे बनी करीब 50-60 ऊंची टंकी पर पहुंची। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह दोनों सीढ़ियों से पानी की टंकी पर चढ़ने लगीं। लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वह कूदने की धमकी देने लगीं। देखते ही देखते वह कई फीट ऊपर तक चढ़ गई।
मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग
सूचना पर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, कोतवाली मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह राठौर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीती 15 नवंबर को मोहल्ले के ही तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी का प्रयास किया था। एक पक्ष से रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जबकि हमारे पक्ष से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होती तब तक नीचे नहीं उतरेंगे। कुछ घंटे बाद पुलिस ने एक को नीचे उतारा।
वहीं एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर दूसरी बहन नीचे उतरी। थाना पुलिस की मानें तो दबाव के चलते तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़खानी ओर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।