UP में 'ओमिक्रोन' की दस्तक: गाजियाबाद में मिले 2 केस, मुंबई और राजस्थान गए थे घूमने
Coronavirus Omicron Variant In UP: शुक्रवार की देर रात को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक पति-पत्नी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। गाजियाबाद में ओमिक्रोन के पैर रखते ही यूपी भी ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों में शामिल हो गया है।
Coronavirus Omicron Variant In UP: देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (Coronavirus Ka Naya Variant) 'ओमिक्रोन' (Omicron Variant) अपना दायरा बढ़ाता चला जा रहा है। विश्व के 60 से ज़्यादा देशों में अपना कहर बरपाने के बाद इसने भारत को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। देश के अब तक 12 राज्यों में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। वहीं, शुक्रवार की देर रात को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी एक पति-पत्नी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली की एक लैब में हुई ज़ीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) में यह बात सामने निकल कर आई।
राजस्थान और महाराष्ट्र गए थे घूमने
गाजियाबाद में ओमिक्रोन के पैर रखते ही यूपी भी ओमिक्रोन संक्रमित (Omicron Variant In Uttar Pradesh) राज्यों में शामिल हो गया है। अभी फिलहाल 2 ही केस सामने आए हैं, लेकिन यह भी चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पति-पत्नी महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई शहरों में घूमने के बाद जयपुर (Jaipur) पहुंचे। जहां से वह 29 नवम्बर को गाजियाबाद (Ghaziabad) वापस आए थे। इसके बाद तबीयत ख़राब होने पर इनकी 2 दिसंबर को जांच कराई गई थी। ट्रैवेल हिस्ट्री को देखते हुए पति-पत्नी के सैम्पल्स को दिल्ली स्थित लैब में ज़ीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजा गया था, जहां सैम्पल में ज़ीनोम सिक्वेंसिंग की पुष्टि हुई।
रिपोर्ट व संपर्क में आने वाले भी नेगेटिव
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड़ (Health Department Alert) में आ चुका है। संपर्क में आने वाले 35-40 लोगों के सैम्पल भी लिये गए थे। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि दंपति की रिपोर्ट अब नेगेटिव है। कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं। फ़िर, भी सतर्कता बरती जा रही है।
भारत में ओमिक्रोन के केस (Omicron Variant Cases In India)-
1. महाराष्ट्र- 40
2. दिल्ली- 22
3. राजस्थान- 17
4. तेलंगाना- 09
5. कर्नाटक- 08
6. गुजरात- 07
7. केरल- 07
8. उत्तर प्रदेश- 02
9. आंध्र प्रदेश- 01
10. चंडीगढ़- 01
11. तमिलनाडु- 01
12. पश्चिम बंगाल - 01
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।