Covid BF-7 Variant in UP: कानपुर में कोरोना का पहला मरीज मिलने से हड़कंप, कोलकाता से लौटे छात्र में कोरोना की पुष्टि
Covid BF-7 Variant in Kanpur: कानपुर में एक बार फिर कोरोना दबे पांव दस्तक दे रहा है। कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज आईआईटी कानपुर का छात्र मिला है।
Kanpur News Today: कानपुर में एक बार फिर कोरोना दबे पांव दस्तक दे रहा है। कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज आईआईटी कानपुर का छात्र मिला है। यह छात्र कानपुर से कोलकाता के सेमिनार में गया था। कोलकाता से वापस आने के बाद में छात्र को बुखार आ गया। बुखार आने के बाद छात्र की जांच करवाई गयी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में आईआईटी परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। छात्र का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है। कोरोना वैरिएंट BF-7 को लेकर जारी अलर्ट के बाद यह पहला सैंपल है जिसे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने की पुष्टि
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान में कानपुर में एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया है। छात्र के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने की है। उन्होने बताया है कि आईआईटी की छात्र पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सेमिनार में शामिल होने के लिए गया था। वापस आने के बाद में छात्र की रैंडम जांच की गई तो उसमें पॉजिटिव पाया गया।
चिकित्सा अधिकारी आलोक रंजन के कहा कि कोविड पॉजिटिव छात्र को आईआईटी परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। छात्र की बराबर देखरेख की जा रही है। फिल्हाल छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। आइसोलेशन का समय पूरा होने और स्वस्थ होने के बाद में छात्र को हॉस्टल भेज दिया जाएगा।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कानपुर समेत पूरे प्रदेश में मंगलवार 27 दिसंबर 2022 को तैयारियों को लेकर माकड्रिल की गई थी। मंगलवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में माकड्रिल की गई थी।