Omicron In UP: साल बदला, लेकिन कोरोना का कहर नहीं, UP में मिले 572 नये मरीज़, एक्टिव केसों की संख्या हुई 2261
Omicron In UP: नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' (Variant Omicron) का ख़तरा चरम पर पहुंचता जा रहा है। यूपी में 572 नये केस सामने आये हैं।
Lucknow News: पूरे देश में कोरोना वायरस (corona virus) के नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' (Variant Omicron) का ख़तरा चरम पर पहुंचता जा रहा है। भारत में अब तक 23 राज्यों में 1500 से अधिक ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति (Cases infected with Omicron variant) मिल चुके हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। नये साल के जश्न के बाद कोरोना के मामलों में 100 गुना से ज़्यादा वृद्धि देखी गई है। तो, सोमवार को जारी हुए ताज़ा आंकड़ो के मुताबिक, यूपी में 572 नये केस सामने आये हैं। जिससे अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2261 पहुंच गई है।
572 नये केस आए सामने
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,47,851 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 572 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,34,34,911 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 75935 सैम्पल भेजे गये है।
प्रदेश में 2261 एक्टिव मामले
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 34 और अब तक कुल 16,87,930 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 2261 एक्टिव मामले हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 3,19,098 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,84,94,516 और दूसरी डोज 7,40,93,819 लगायी गयी हैं। अब तक कुल 20,25,88,335 डोज दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से प्रारम्भ हो गया है, जिसका मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल जाकर निरीक्षण किया। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन दी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज 03 जनवरी और कल 04 जनवरी को कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं का रिहर्सल किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य उपकरणों को चलाकर देखा जा रहा है।
संक्रमण अभी ख़त्म नहीं
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022