बड़ी खबर: यूपी में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन 24 मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-05-15 19:07 IST

यूपी में लॉकडाउन के बाद लखनऊ में सड़कों पर सन्नाटा (फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को योगी सरकार ने 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन 24 मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा।

इससे पहले लॉकडाउन को 17 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे 24 मई सुबह तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी हुई है, लेकिन गांवों में फैलते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही योगी सरकार पंजीकृत पटरी दुकानदारों (श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों) को 1000 रुपये महीना और तीन महीने का राशन देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार शाम को वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न मंत्रिमण्डल की बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 3 माह के लिए प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार, प्रति यूनिट 5 किलो निःशुल्क खाद्यान्न जरूरतमन्दों को मिलेगा। इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।




Tags:    

Similar News