एक के बाद एक एनकाउंटर से खौफ में अपराधी, एसपी से मांगी नए जीवन की भीख

जिले में एक के बाद एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है। ये बात हम खुद नहीं कह रहे बल्कि ये हमे देखने को मिला है। जी हां, जेल जाने का खौफ इस कदर अपराधियों में बैठ गया है कि अब वो इस नर्क की दुनिया से दूर जाने के लिए कुछ भी करने तक को तैयार हैं।

Update:2018-02-15 12:14 IST

शामली: जिले में एक के बाद एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है। ये बात हम खुद नहीं कह रहे बल्कि ये हमे देखने को मिला है। जी हां, जेल जाने का खौफ इस कदर अपराधियों में बैठ गया है कि अब वो इस नर्क की दुनिया से दूर जाने के लिए कुछ भी करने तक को तैयार हैं।

- ताजा मामला जनपद शामली के कैराना थाना क्षेत्र का है।

- यहां अपराधियों ने जेल से आने के बाद सड़कों पर लोगों से की भीख मांगी है।

- उन्होंने हाथों में बैनर लेकर लोगों से कहा- हमें भीख में जीवन दे दें।

- अपराधियों ने एसपी शामली अजय पाल से जीवन दान देने की गुहार लगाई है।

एनकउंटरमैन नाम से फेमस एसपी:

- शामली एसपी डा.अजय पाल शर्मा ने इतने ज्यादा एनकाउंटर किये हैं कि अब वो एन्काउंटरमैन नाम से जाने जाने लगे है।

- इनका खौफ इतना है कि हर अपराधी अपराध छोडकर चैन की जिन्दगी बसर करना चहाता है।

- बता दें कि ये वही एसपी हैं जिनका नाम अवार्ड्स की लिस्ट में नहीं था। हालांकि बाद में इसको ठीक करते हुए उनका नाम शामिल कर लिया गया था।

अपराधियों के मुताबिक़

- जेल से छूटे अपराधी सालिम उर्फ बाबा ने अपने अपराधों से तौबा करते हुए कहा कि हम अपराध छोड़कर सादा जीवन बितायेगें।

- मैंने पहले मर्डर जैसे अपराध किए है। हमने एस.पी. के यहाँ अपनी एपलीकेशन दी है। और आगे से हम महेनत मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करेगें।

अपराधी इरशाद ने कहा कि हम पहले अपराध करते थे। अब मै अपराध की दुनिया से निकलना चहाता हूँ। और भविष्य में अपराध से तौबा करता हूँ।

Similar News