ISIS आतंकी सैफुल्लाह के शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया, परिवार ने शव लेने से किया था इंकार

यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने मंगलवार (07 मार्च) को रात करीब 03 बजे ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी सैफुल्लाह (22) को 11 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। बुधवार (8 मार्च) की रात को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को ऐशबाग के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

Update:2017-03-09 14:40 IST

लखनऊ: यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने मंगलवार (07 मार्च) को रात करीब 03 बजे ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी सैफुल्लाह (22) को 11 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। बुधवार (8 मार्च) की रात को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को ऐशबाग के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। शव को दफनाते वक्त सैफुल्लाह के परिवार का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ें...फोटोज: खतरा टला नहीं, ISIS के लखनऊ-कानपुर (खुरासान) मोड्यूल के 6 आतंकी पकड़ से बाहर

एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक सैफुल्लाह के परिवारीजनों से पुलिस संपर्क कर रही थी। जिनसे शव ले जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन उनके परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें...सैफुल्लाह के पिता सरताज को गृहमंत्री ने बताया देश का गौरव, कहा- हमारी सहानुभूति आपके साथ

पिता ने कहा देश के दुश्मन का शव हमें नहीं चाहिए

-सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद उसके पिता सरताज ने कहा था कि बेटा दहशतगर्दों के बहकावे में आकर देश का दुश्मन बन गया।

-बेटे की हरकत को पूरी कौम के लिए दाग बताते हुए उसे गद्दार करार दिया और मिसाल पेश करते हुए शव लेने से ही इंकार कर दिया।

-पिता सहित पूरा परिवार सैफुल्लाह की हरकत पर शर्मिंदा है। सैफुल्लाह की इस हरकत से जाजमऊ मनोहर नगर टीला निवासी सरताज अहमद के साथ पूरा परिवार हैरत में है।

यह भी पढ़ें...सामने आए पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों के पिता, कहा-देशद्रोहियों से हमारा कोई वास्ता नहीं

वह भटक गया था

-पुलिस से बात करते वक्त पिता ने कहा कि जब उसके नाम सैफुल्लाह न कहकर सैफ कहा जाने लगा तो वह भटक गया था।

-जिससे उससे घर पर कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी।

-जिसके चलते उसने घर छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: 11 घंटे बाद हुआ आतंक का खात्मा, मुठभेड़ में ISIS आतंकी सैफुल्लाह ढेर

-जिसके बाद से वह क्या कर रहा था, इसकी किसी को जानकारी नहीं थी।

-हमने उसके आतंकी होने की खबर मीडिया की ख़बरों से मिली थी।

Tags:    

Similar News