Death by Drowning: दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से चार लोगों की मौत
बाढ़ के बीच डूबने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। शनिवार को राज्य के दो जनपदों से तालाब में डूबकर चार लोगों की मौत की खबर है।;
death by drowning: बाढ़ के बीच डूबने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। शनिवार को राज्य के दो जनपदों से तालाब में डूबकर चार लोगों की मौत की खबर है। पढ़ें कहां-कहां हुई घटना...
बहराइच: तालाब में डूबने की दो घटनाओं, चार लोगों की मौत
खैरीघाट इलाके में तालाब में नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत हो गई। काफी देर तक बच्चों के घर न पहुंचने पर ढूंढने पहुंचे परिजनों ने तालाब के पास कपड़ा देखा तो डूबने की आशंका हुई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के दलजीतपुरवा निवासी 11 वर्षीय अरमान व नौ वर्षीय पुत्र शाबान गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान शाबान तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा। उसको बचाने के लिए अरमान भी पानी में कूद पड़ा। दोनों बालक गहरे पानी में चले गए। दोनों के घर न पहुंचने पर परिवारजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिवार के लोग ग्रामीणों संग बालकों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। इसी दौरान तालाब के किनारे दोनों भाइयों के कपड़े देख परिजन व ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका को देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही खैरीघाट थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच स गोताखोरों की टीम को बुलाकर जब तालाब को खंगलवाया तो दोनों के शव बरामद हो गए। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कन्नौज: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
यूपी के कन्नौज जिले में पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घटना से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने परिजनों को समझाकर बुझाकर जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत दोनों मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी मदद दी जायेगी।
बताते चलें कि थाना तालग्राम के त्योर कालोनी के रहने वाले करन सिंह के दो 17 वर्षीय प्रदीप व 15 वर्षीय आदेश शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे तालाब के पास शौंच के लिए गये हुए थे। इसी दौरान आदेश का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिरकर डूबने लगा‚ आदेश को डूबता हुआ देख प्रदीप भी उसको बचाने के लिए बढ़ा और दोनों ही तालाब में समा गये। इसकी सूचना परिजनों को हुई तो आनन–फानन परिजनों ने दोनों को तालाब से निकलवाकर अस्पताल ले गये जहॉ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से आकाेशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया‚ जिसकी सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अभिमन्यु ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत दिये जाने वाली आर्थिक राशि 4–4 लाख रुपये की मदद की जायेगी।