जेल के अंदर कैदी की मौत, एक माह में दूसरा मामला ,जांच अभी जारी है

शाहजहांपुर जिला कारागार में एक और बुजुर्ग कैदी की मौत का मामला सामने आया है जिसमें सीने की दर्द में शिकायत के बाद एक बुजुर्ग कैदी की मौत हो गई । मृतक कैदी 2005 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था। फिलहाल मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आपको बता दें कि एक महीने पहले जेल के अंदर एक कैदी सेप्टिक टैंक मे गिरने से मौत हो गई

Update:2018-01-17 20:13 IST
जेल के अंदर कैदी की मौत, एक माह में दूसरा मामला ,जांच अभी जारी है

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिला कारागार में एक और बुजुर्ग कैदी की मौत का मामला सामने आया है जिसमें सीने की दर्द में शिकायत के बाद एक बुजुर्ग कैदी की मौत हो गई । मृतक कैदी 2005 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था। फिलहाल मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आपको बता दें कि एक महीने पहले जेल के अंदर एक कैदी सेप्टिक टैंक मे गिरने से मौत हो गई थी। जिसकी जांच अभी चल रही है।

घटना थाना सदर बाजार के जिला जेल की है जहां 62 साल का अयोध्या प्रसाद नाम का कैदी 3 अक्टूबर 2005 में हत्या के आरोप में जेल लाया गया था। बताया जा रहा है कि आज कैदी के सीने में तेज दर्द की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद कैदी की जेल में ही मौत हो गई। आनन-फानन में जब उसे जिला अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि 1 महीने पहले ही एक कैदी की लाश सेप्टिक टैंक में मिली थी जिसकी जांच अभी चल ही रही थी कि दूसरे कैदी ने भी दम तोड़ दिया ।

डॉक्टर मेहराज अहमद की मानें तो कैदी को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही साफ हो पाएगा की कैदी कैसे मौत हुई है।

Tags:    

Similar News