मकानों को ढहाए जाने पर मचा कोहराम, संतों ने किया DM का घेराव
वृन्दावन धाम में चल रहे कोर्ट के आदेश के बाद मकानों के ध्वस्तिकरण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज वृन्दावन के सर्व समाज सहित साधु संत महंत और समाज
मथुरा: वृन्दावन धाम में चल रहे कोर्ट के आदेश के बाद मकानों के ध्वस्तिकरण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज वृन्दावन के सर्व समाज सहित साधु संत महंत और समाज सेवियों ने जिला अधिकारी कार्यलय का अपनी मांगो को लेकर घेराव किया। अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन प्रसाशन को ज्ञापन देकर हजारो परिवारों के तबाह हो जाने की बात भी जिला प्रशासन के समक्ष रखी।
मथुरा वृन्दावन में हाई कोर्ट के आदेश से चल रहे यमुना खादरों में अबैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर यमुना किनारे खादरों बसी 200 कलोनी में करीब 7000 परिवार प्रभावित होकर बेघर होने की कगार पर है। सर्व समाज साधू संत महंत समाज सेवियों ने जिलाधिकारी कार्यलय का घेराव कर जिला प्रशासन से इस कार्रवाई को रोकने के लिए कहा । यहाँ निवास करने वाले परिवारों को होने वाली कार्यवाही के बुरे असर से प्रसाशन को अवगत कराया ।
आरएलडी नेता ताराचंद गोस्वामी का कहना है की शासन प्रशासन प्रतिदिन गरीबों के आशियाने तोड़ रहा है यह आदेश सन 2010 से चल रहा है जब कलोनी को काटा जा रहा था। और लोगों की रजिस्ट्री हो रही थी। तब शासन प्रशासन सो रहा था। क्यों लोगों की रजिस्ट्रियों को नहीं रोका गया। कालोनी वालों को क्यों एनओसी दी गयी अगर आगे प्रशासन अगर दुबारा बुलडोजर चलता है तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
एसडीएम सदर ने बताया की कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है 86 मकानों को तोड़ने के आदेश है जो की मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण से पूरी तरह से अप्रूव नहीं है कोर्ट के आदेशों का पालन किया जायेगा पीड़ितों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी की जायेगी।
साध्वी लक्ष्मी प्रिया ने बताया की प्रशासन ऐसी कार्रवाई ना करे । हमने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपील की है अगर एक भी ईंट हिलायी गयी तो अंजाम बुरा होगा कोई भी बचेगा नहीं हम लड़ेंगे भी मारेंगे भी मरेंगे भी।
महंत केशाबदास ने कहा की किसी के भी मकान ना तोड़े जाए कोई भी मकान अवैध नहीं है। सभी की रजिस्ट्री है,बिजली के बिल है, इसमें भू माफिया और जिला प्रशासन दोषी है। गरीबो के साथ अनर्थ ना किया जाए ।