Lucknow News: नगर निगम के बाहर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, कम वेतन में ज्यादा काम लेने का विरोध

Lucknow News: कर्मचारियों ने नगर निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।;

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-05 13:37 IST

नगर निगम के बाहर में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

Lucknow News: राजधानी में आज सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में झाड़ू लिए प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पहले हजारों की संख्या में कर्मचारियों को निकाला गया और अब ड्यूटी के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. सुबह 5 बजे से उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है. जबकि पहले ही काफी संख्या में कर्मचारियों को निकाल दिया गया और उनके वेतन में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है. कर्मचारियों ने नगर निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगे पूरी करने की बात कही।

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कम वेतन मिल रहा है 

इन कर्मचारियों का आरोप है की राजधानी लखनऊ में सैकड़ों सफाई कर्मचारी को निकाल दिया गया है. अब सफाई कर्मचारी की ड्यूटी सुबह 5 बजे से लगा दी गई है. जिससे उनका उत्पीड़न हो रहा है. विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कम वेतन मिल रहा है और उनसे ज्यादा काम कराकर उनका उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने नगर आयुक्त को बर्खास्त करने की भी मांग की. कर्मचारियों ने मंत्री से मांग की है कि उनके वेतन में वृद्धि की जाए और उनका उत्पीड़न बंद हो.

अपनी मांग को लेकर आज उन्होंने आंदोलन किया

 आपको बता दें पिछले दिनों नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की छटनी की गई थी. इसके साथ ही नई सरकार के गठन के बाद जब नगर विकास की जिम्मेदारी मंत्री एके शर्मा को मिली तो उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सुबह 8:00 बजे तक हर हाल में सफाई व्यवस्था पूरी हो जाए. जिसके बाद से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 5:00 बजे से लगाई जाने लगी. इसी को लेकर उनमें नाराजगी है कि उनका टाइम बढ़ा दिया गया लेकिन पैसा नहीं बढ़ाया गया अपनी मांग को लेकर आज उन्होंने ही आंदोलन किया है।

Tags:    

Similar News