Aligarh News: अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर भड़की हिंसा, 6 पुलिसकर्मी घायल
Aligarh News: अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर-भीमपुर में 27 जनवरी की रात पुलिस ने आंबेडकर की प्रतिमा हटाई, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।;
Violence over Ambedkar statue removal, 6 policemen injured (Photo: Social Media)
Aligarh News: अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर-भीमपुर में 27 जनवरी की रात पुलिस ने आंबेडकर की प्रतिमा हटाई, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और छह बाइकें जला दीं, साथ ही पुलिस के चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और हवाई फायरिंग की। पथराव में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और एसएसपी समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
क्या है मामला?
गांव इब्राहिमपुर-भीमपुर में बघेल समाज और अनुसूचित जाति के बीच ग्राम समाज की भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यहां दो खाली प्लॉट पर विवाद हो रहा है। 27 जनवरी को बघेल समाज ने एक प्लॉट पर मंदिर निर्माण शुरू किया, जिसे अनुसूचित जाति के लोगों ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की। पुलिस ने निर्माण रोकवा दिया। इसी रात, दूसरे प्लॉट पर अनुसूचित जाति के लोगों ने आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। बघेल समाज ने इसका विरोध किया और प्रतिमा हटाने की मांग की। जब समाज के लोग समझे कि पुलिस इसे हटा सकती है, तो उन्होंने प्रतिमा स्थल को घेर लिया और बैठ गए। अफसरों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इस घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
28 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस ने प्रतिमा को हटा लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी। इस पर दो दिन से प्रतिमा स्थल पर बैठे लोग गुस्से में आ गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। उस समय पुलिस की संख्या कम थी, इसलिए वे भीड़ के सामने रुक नहीं पाए और भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने अपने चार पहिया और दोपहिया वाहन छोड़ दिए, जिनमें से दोपहिया वाहनों को आग लगा दी गई और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
इसके बाद, तुरंत आसपास के थानों की पुलिस को बुलाया गया और स्थिति बिगड़ने पर अलीगढ़-गोंडा मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया गया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और छह राउंड हवाई फायरिंग की। बाद में पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अधिकांश लोग अपने घरों में बंद हो गए थे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि बवाल करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और गांव में पुलिस बल की तैनाती जारी है।