सरकारी हॉस्पिटल्स में डेंगू का मुफ्त इलाज, विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
सरकारी हॉस्पिटल्स को 24 घंटे खुला रखने और डेंगू के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल्स में मरीज के परिजनों को प्लेटलेट्स के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि देनी पड़ेगी।
लखनऊ: प्रदेश को डेंगू, पोलियो और तम्बाकू मुक्त करने के लिए स्वास्थ विभाग ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक पैदल मार्च किया।
मुफ्त इलाज
-जागरूकता रैली में स्वास्थ्य मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार डेंगू से निपटने के हर संभव प्रयास में जुटी है।
-उन्होंने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल्स को 24 घंटे खुला रखने और डेंगू के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
-हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल्स में मरीज के परिजनों को प्लेटलेट्स के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि देनी पड़ेगी।
-स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि कर्मचारियों की कमी के कारण शुरूआत में एंटी लार्वा छिड़काव में देरी हुई।
-शुक्रवार को एंटी लार्वा की 20 अतिरिक्त टंकियो को रिलीज़ किया जा रहा है।
दो बूंद जरूरी
-स्वास्थ्य मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि भारत पूरी तरह पोलियो मुक्त है। लेकिन पड़ोसी देशों से इसके संक्रमण का खतरा बना रहता है।
-पोलियो पर अंकुश के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप अनिवार्य रूप से पिलाने की अपील की।
-इससे पहले स्वास्थ मंत्री, स्वतन्त्र प्रभार, रविदास मेहरोत्रा ने रिफाह ए आम क्लब में रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...