डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा- कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों की हो रही है पहचान, सजा मिलेगी
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ लोग भारी पैसे का उपयोग करके जातियों का जातियों के साथ संघर्ष कराने का षडयंत्र रचना चाहते हैं। लेकिन अपराधी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं और अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी दंड मिलेगा।;
कानपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में ये सामने आ जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन्हें अपने अस्तित्व पर खतरा नजर आने लगा है।
नहीं बख्शे जाएंगे
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों के लिए एक ही कानून है दंड और जेल। उन्होंने कहा कि इन्हें सहयोग देने वालों की भी पहचान की जा रही है। कुछ दिन में सारे आंकडे सामने आने वाले हैं।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ लोग भारी पैसे का उपयोग करके जातियों का जातियों के साथ संघर्ष कराने का षडयंत्र रचना चाहते हैं। लेकिन अपराधी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं और अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी दंड मिलेगा।
विपक्ष पर निशाना
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं। इसका कारण है पराजित और हताश विपक्ष और साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों की टोली, जिन्हें खतरा है अपने अस्तित्व का।
डॉ. शर्मा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा की बैठक में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे थे।
निजी स्कूलों की मनमानी पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का एक निर्णय आया है जिसमे उसने निजी स्कूल के शुल्क के बारे अपना अभिमत व्यक्त किया है। हम उसका परीक्षण करा रहे हैं। सरकार के अधिकार क्षेत्र में जो कॉलेज होगे, उनके अभिभावकों का शोषण नहीं होने देंगे।