Kanpur News: श्याम नगर में गुप्त बस्ती प्रशासन को खबर नहीं, महापौर ने दिए जांच के आदेश

Kanpur News: शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने जब ‘महापौर आपके वार्ड में’ कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया, तो स्थानीय लोगों ने पार्क के पास बसी इस बस्ती की शिकायत की। महापौर जब मौके पर पहुंचीं, तो पाया कि वहां करीब 100 से अधिक कच्चे मकान बनाए जा चुके थे और अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।;

Report :  Avanish Kumar
Update:2025-02-15 17:54 IST
Kanpur News (Photo Social Media)

Kanpur News (Photo Social Media)

  • whatsapp icon

Kanpur News: कानपुर के वार्ड 74 श्याम नगर में एक बड़ी अवैध बस्ती बसने का मामला सामने आया है। शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने जब ‘महापौर आपके वार्ड में’ कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया, तो स्थानीय लोगों ने पार्क के पास बसी इस बस्ती की शिकायत की। महापौर जब मौके पर पहुंचीं, तो पाया कि वहां करीब 100 से अधिक कच्चे मकान बनाए जा चुके थे और अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जोनल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह को दो दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह जांच की जाए कि इतनी बड़ी बस्ती आखिर कैसे बस गई और इसमें किनकी लापरवाही रही।

इससे पहले, महापौर ने वार्ड 24 कृष्णा नगर दशहरा पार्क में समाधान शिविर आयोजित किया, जहां सीवर जाम और जलभराव की सबसे अधिक शिकायतें आईं। उन्होंने जलकल विभाग के जीएम आनंद त्रिपाठी को मौके पर ही इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। शिविर में कुल 15 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 4 का तत्काल समाधान करवा दिया गया।

श्याम नगर में निरीक्षण के दौरान मार्ग प्रकाश विभाग में तैनात जेई श्रवण कुमार के खिलाफ भी स्थानीय लोगों ने कई शिकायतें कीं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लाइटों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस पर महापौर ने नगर आयुक्त को फोन कर श्रवण कुमार को विभाग से हटाने के आदेश दिए।

महापौर ने घोषणा की कि अब हर दिन दो वार्डों में ‘महापौर आपके वार्ड में’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जहां भी अवैध अतिक्रमण या बस्तियां पाई जाएंगी, वहां तत्काल कार्रवाई होगी।

श्याम नगर में अवैध रूप से बसी इस बस्ती को हटाने को लेकर अब नगर निगम क्या कार्रवाई करता है, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या यह मामला सिर्फ जांच तक सीमित रहेगा, या फिर प्रशासन सच में कोई ठोस कदम उठाएगा? स्थानीय लोग अब इस पर सख्त निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News