Sonbhadra News: प्रधानमंत्री आवास की खराब प्रगति पर मंडलायुक्त बिफरे, सोनभद्र के पीडी डीआरडीए को प्रतिकूल प्रविष्टि
Sonbhadra News: मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा की अगुवाई में बुधवार को मिर्जापुर में हुई मंडल स्तरीय बैठक में सोनभद्र में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की प्रगति काफी खराब मिली।
Sonbhadra News Today: सोनभद्र में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण (Prime Minister's Housing Rural) की प्रगति काफी खराब पाई गई है। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा की अगुवाई में बुधवार को मिर्जापुर में हुई मंडल स्तरीय बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक सोनभद्र में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की प्रगति काफी खराब मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने परियोजना निदेशक डीआरडीए राम शिरोमण मौर्य को प्रतिकुल प्रविष्टि देने के लिए संबंधित को निर्देशित गया। वहीं, अवशेष पंचायत भवनों का निर्माण (construction of panchayat buildings) जल्द पूर्ण करा लेने की हिदायत, पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि जहां जमीन विवाद हो, उसका तत्काल निस्तारण करा लें।
आयुक्त कार्यालय सभागार में शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को लेकर आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र और उप पुलिस महानिरीक्षक राकेश प्रकाश सिंह की मौजूदगी में हुई मंडल स्तरीय बैठक में मिर्जापुर, भदोही के अधिकारियों के अलावा सोनभद्र के डीएम चंद्रविजय सिंह, एसपी डा. यशवीर सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार, एडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
विद्युत बिलों की वसूली में सोनभद्र अव्वल
आयुक्त ने विद्युत की समीक्षा करते हुए पाया कि सरकारी विभागो में विद्युत बिल वसूली प्रतिशत में, मीरजापुर में 54.23 प्रतिशत, भदोही में 34.61 प्रतिशत और सोनभद्र में लक्ष्य के 70.22 प्रतिशत की वसूली हुई है। झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों में लंबित पार्थना पत्र मीरजापुर में 73, भदोही में दो, सोनभद्र में 128 लंबित पाए गए जिसके लिए संबंधितों को समय सीमा के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पाया कि विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में सिंचाई विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित कर दिया गया है लेकिन मुख्य विकास अधिकारी स्तर से अभी उसे स्वीकृत नही किया गया हैं। इस पर उन्होंने ने तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी को सहेजा कि प्रस्ताव को तत्काल नियमानुसार स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
लोक निर्माण विभाग के कई सड़कें मिली अधूरी, जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में पाया कि सोनभद्र में प्रांतीय खंड ने 57 सड़को के सापेक्ष 31 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। 26 सड़को का निर्माण अवशेष है। निर्माण खंड द्वारा 16 सड़कों के सापेक्ष 9 सड़कों का निर्माण पूर्ण पाया गया। निर्माण खण्ड दो में 16 सड़को के मुकाबले 4 सड़कें पूर्ण मिली। तीनों विभागों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाए। शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।