Air Pollution In UP: यूपी के प्रमुख शहरों की आबोहवा बिगड़ी, पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किया अलर्ट
Air Pollution In UP: दिवाली से पहले ही यूपी के प्रमुख शहरों की अबोहवा जहरीली हो गई है। आज सुबह नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और मेरठ समेत प्रदेश के कई शहरों में धुंध छाई रही।
Lucknow: जैसे –जैसे मौसम सर्द हो रहा है, वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। दिवाली (Diwali 2022) से पहले ही यूपी के प्रमुख शहरों की अबोहवा जहरीली हो गई है। आज सुबह नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और मेरठ समेत प्रदेश के कई शहरों में धुंध छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) यानी सीपीसीबी के मुताबिक, इन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार चला गया है। माना जा रहा है कि देर शाम तक आतिशबाजी के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है। इस बाबत सीपीसीबी ने अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, यूपी में पटाखों के फोड़ने एवं खरीद-बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। ऐसे में आज देर शाम जमकर आतिशबाजी देखने को मिल सकती है, जिसके कारण वायु प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त इजाफे की संभावना है। पड़ोसी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों ने पटाखों को लेकर सख्त नियम कानून बनाए हैं। दिल्ली में जहां पूर्णतः पाबंदी है, वहीं हरियाणा में केवल ग्रीन पटाखे जलाने की छूट है। जबकि पंजाब में दो घंटे की छूट दी गई है।
यूपी के प्रमुख शहरों का हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी ने मुताबिक, यूपी में सबसे खराब हवा फिलहाल मेरठ का है, जहां एक्यूआई 274 है। इसके बाद गाजियाबाद 270, कानपुर 266, खुर्जा 254, नोएडा 136 और बरेली 194 का स्थान आता है। वहीं, राजधानी लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 163 दर्ज किया गया है, जो कल के मुकाबले थोड़ा बेहतर है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल यूपी में सबसे स्वच्छ हवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर का है, जहां का एक्यूआई 85 दर्ज किया गया है, जोकि संतोषजनक है।
लखनऊ, वाराणसी जैसे अन्य प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर आज शाम बढ़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर्स वायु प्रदूषण जनित बीमारियों से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। खासकर अस्थमा के रोगियों को विशेष तौर पर अपना ख्याल रखने को कहा जा रहा है।