DM ने जारी किये 4 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश, एक हफ्ते तक रहेगी शीतलहर

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार शीतलहर को देखते हुए क्लास 1 से क्लास 8 तक के स्कूल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीेसई के स्कूल 4 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Update: 2016-12-30 07:27 GMT

लखनऊ: राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम सत्‍येंद्र सिंह ने सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों को 4 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले अभिभावक संघ ने डीएम सहित शिक्षा विभाग से शीतलहर के चलते स्‍कूल बंद करने की मांग की थी। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक शीतलहर का प्रकोप इसी तरह जारी रहेगा।

आदेश न मानने पर कार्रवाई

-डीएम सत्‍येंद्र सिंह ने बताया कि बीएसए को कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूलों को शीतलहर के चलते बंद करने के लिए निर्देशित किया है।

-सरकारी स्‍कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों को भी 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

-इतना ही नहीं, अगर प्राइवेट स्‍कूलों ने मनमानी की तो कार्रवाई की जाएगी।

-बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि डीएम महोदया के आदेश के बाद सभी स्‍कूलों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

-इसमें सारे परिषदीय, सहायता प्राप्‍त स्‍कूल, वित्‍त विहीन मान्‍यता प्राप्‍त, और सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्‍कूल शामिल हैं।

एक हफ्ता ऐसा ही रहेगा मौसम

-मौसम विभाग के डायरेक्‍टर जेपी गुप्‍ता ने बताया कि एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

-सुबह के समय कोहरा और धुंध बने रहने की संभावना है।

-मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिन में हल्‍की धूप निकलने के आसार हैं।

-यह सिलसिला एक हफ्ते तक जारी रहने का अनुमान है।

-शुक्रवार को सिटी का न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

(फोटो साभार:गूगल)

Tags:    

Similar News