डॉक्टरों ने CMO ऑफिस में ताला जड़ किया प्रदर्शन, 3 महीने से नहीं मिली सैलरी

तीन महीने से सैलरी ना मिलने से नाराज डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ऑफिस में ताला लगा सीएमओ और क्लर्क के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने बाबुओं का मुंह काला करने का भी प्रयास किया।

Update:2016-10-18 17:34 IST

धरना प्रदर्शन करते डॉक्टर्स और कर्मचारी

शामली: तीन महीने से सैलरी ना मिलने से नाराज डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी, शामली (सीएमओ) ऑफिस में ताला लगा सीएमओ और क्लर्क के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने बाबुओं का मुंह काला करने का भी प्रयास किया।

क्या है मामला ?

-मामला जनपद शामली के सीएमओ ऑफिस का है।

-डॉक्टरों और कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है।

-जबकि यहां के क्लर्क हर महीने अपनी सैलरी ले लेते हैं।

-डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कहा कि अगर अगले तीन चार दिनों में उन्हें सैलरी नहीं मिली तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

-सीएचसी प्रभारी डॉ. जगमोहन ने कहा कि हम लोग सैलरी ना मिलने की एवज में प्रदर्शन कर रहे हैं।

-डॉक्टरों ने सीएमओ ऑफिस के बाबुओं पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

मृतकों के परिजनों को है इंतजार

-वार्ड बॉय कालूराम ने कहा कि हमारे दो कर्मचारी तहरदार और चमन लाल की मौत हो चुकी है

-उनके बच्चों को भी तीन महीने हो गए अभी तक ना तो सैलरी मिली और ना ही कोई क्लेम मिला।

-कई बार इस संबंध में सीएमओ और क्लर्क से बात हुई, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News