हॉस्पिटल में बच्चे को कुत्ते ने काटा, उल्टे पिता पर हो गया केस
बिलसण्डा कस्बे के सरताज सिद्दीकी का एक 12 साल का बेटा दानिश है। दानिश जुकाम की दवा लेने रोज की तर बिलसण्डा सीएचसी जा रहा था। इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।;
पीलीभीत: बिलसण्डा में दवाई लेने जा रहे एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। इस पर कुछ लोगों ने ईंट से मारकर कुत्ते को भगा दिया, लेकिन तब तक बच्चा बुरी तरह से घायल हो चुका था। अभी उसका इलाज चल ही रहा था कि कुत्ते को ईंट मारने के जुर्म मे उसके पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई।
क्या है मामला
-बिलसण्डा कस्बे के सरताज सिद्दीकी का एक 12 साल का बेटा दानिश है।
-दानिश जुकाम की दवा लेने रोज की तर बिलसण्डा सीएचसी जा रहा था।
-इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।
-उसे बचाने के लिए कुछ लोगों ने कुत्ते को भगाने का प्रयास किया।
-इस दौरान कुत्ते को ईंट लगती है और उसे मामूली चोट आ जाती है।
आवारा कुत्तों पर सरताज ने किया ऐतराज
-दानिश को सीएचसी के डाक्टर श्याम वर्मा ने देखा और एन्टीरेबीज इन्जेक्शन दिया।
-लेकिन दानिश के पिता के सीएचसी पहुंचते ही पूरा मामला बदल गया।
-चिकित्सक को पता चलता है कि दानिश के पिता पेशे से पत्रकार हैं।
-सरताज सीएचसी में खरतनाक आवारा कुत्तों के घूमने पर ऐतराज जताते हैं।
डॉक्टर ने सरताज पर लगाया पशु क्रूरता का आरोप
-इस पर डॉक्टर और विभागीय कर्मचारी पत्रकार से झगड़ा और हाथापाई होती।
-डा. श्याम सरताज पर कुत्ते की पिटाई की तहरीर थाने में देते हैं।
-सरताज पर पशु क्रूरता सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो जाता है।
-इस तरह अस्पताल में आवारा कुत्तों की मौजूदगी पर उठने वाला सवाल दबा दिया जाता है।
पीड़ित ने एएसपी से लगाई गुहार
-पीड़ित के पिता ने भी तहरीर दी है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
-घायल बेटों को लेकर सरताज ने एएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।