Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिनदहाड़े मुठभेड़, 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हुआ
Bulandshahr Rogue News: यूपी के योगी राज में बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी है। 25 हजार के इनामी बदमाश से सिकंदराबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें इनामी बदमाश मुस्तकीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया;
Bulandshahr Encounter: यूपी के योगी राज में बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी है। बुलंदशहर में नवागत एसएसपी श्लोक कुमार ने संभाला ,तो इलाके में वारदात को अंजाम देने पहुंचे 25 हजार के इनामी बदमाश से सिकंदराबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश मुस्तकीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस को चकमा दे इनामी बदमाश का भाई फरार हो गया हालांकि पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस भी बरामद किए हैं।
बुलंदशहर में नवागत एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बीती रात चार्ज ग्रहण किया और अपराधों पर नियंत्रण के लिए स्टेटजी तैयार की ही थी कि सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में सिकंद्राबाद पुलिस औऱ बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी।
कहां कैसे हुई पुलिस बदमाशो की मुठभेड
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि सिकंद्राबाद कोतवाली पुलिस गुलावठी रोड फ्लाईओवर के पास संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी कि उसी समय एक स्पलेंडर बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को तेजी से मोड़कर संतपुरा नहर पटरी की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी, जिस पर बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब कि एक अन्य बदमाश फरार हो गया। पुलिस फरार की तलाश में जुटी है। पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हुए बदमाश की पहचान मुस्तकीम उर्फ सलीम उर्फ शौकीन पुत्र जलालुदीन हकीम निवासी ग्राम बझेड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ के रूप में हुई। पुलिस घायल बदमाश।को सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस को घायल बदमाश ने फरार साथी बदमाश का नाम मजताब बताया है।
इनामी बदमाश पर 7 मामले दर्ज है
बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से घायल हुए इनामी शातिर बदमाश मुस्तकीम शातिर किस्म का पशु चोर है, जिसके खिलाफ थाना सिकन्द्राबाद पर 4 और स्याना में 3 मामले दर्ज है।