Etah News: शराब के नशे में शराबी पिता ने अपनी. ही 5 साल की मासूम बेटी की कर दी हत्या,पत्नी से था नाराज, आरोपी फरार

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पांच वर्षीय बालिका रागिनी का शव चारपाई पर मिला।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-03-20 20:05 IST

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पांच वर्षीय बालिका रागिनी का शव चारपाई पर मिला। परिजनों तथा उसकी पत्नी ने उसके पिता जैकी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मृतिका के मामा देव सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन प्रेमलता की शादी जैकी से कराई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही जैकी उसे प्रताड़ित करने लगा। जब मायकेवालों ने समझाने की कोशिश की तो जैकी ने उनके साथ भी मारपीट की और जानलेवा हमला करने की कोशिश की।

देव सिंह के अनुसार, कुछ समय पहले प्रेमलता मायके आ गई थी। बुधवार को जैकी शराब के नशे में उनके घर आया और अपनी पांच वर्षीय बेटी रागिनी को दुकान से चीज दिलाने के बहाने साथ ले गया। इसके बाद वह बच्ची को लेकर वापस नहीं लौटा।

परिजनों को पता चला कि जैकी रागिनी को लेकर अपने गांव रामपुर घनश्याम चला गया है। देर रात नशे की हालत में उसने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। जैकी के पिता विक्रम सिंह ने बताया कि जब वह रात में लघुशंका के लिए उठे तो उन्होंने नातिन को मृत अवस्था में पड़ा पाया।प्रेम लता ने बताया कि उसके दो वेटी तथा दो वेटे है तो उसने अपनी नसबंदी करा ली पति से दूर रहने के लिए वह कुछ दिनों से मैके में रह रही थी बुलाने जाने पर वह वापस नहीं आई इसी लिये जैकी नाराज था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं, आरोपी जैकी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाल देहात आर के सिंह ने बताया कि पूरी घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है समाचार लिखे जाने तक आरोपी हत्यारा पिता फरार है।

Tags:    

Similar News