Etah News: प्रेमी के साथ भागी पत्नी वापस लौटी, पति की लाश पेड़ से लटकी मिली, परिजनों का हत्या का आरोप
Etah News: मृतक की पहचान दीपक (26 वर्ष) पुत्र दिनेश के रूप में हुई है, जो जाति से खटीक था।जिसके दो बच्चे कार्तिक और पीयूष है जो अपने पिता के साथ ही रहते थे।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: थाना जलेसर क्षेत्र के मोहल्ला सादात हथोड़ा में एक युवक ने पीपल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान दीपक (26 वर्ष) पुत्र दिनेश के रूप में हुई है, जो जाति से खटीक था।जिसके दो बच्चे कार्तिक और पीयूष है जो अपने पिता के साथ ही रहते थे।
घटना का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला कि दीपक की शादी करीब चार वर्ष पूर्व निशा नामक युवती से हुई थी। दो-तीन महीने पहले निशा मोहल्ले के ही करण पुत्र योगेश कुशवाह के साथ भाग गई थी, जिससे दीपक तनाव में रहता था। हालांकि, करीब दो दिन पहले निशा वापस लौट आई, जिससे दीपक और अधिक परेशान हो गया था।
परिजनों के अनुसार, दीपक होली की रात करीब 9 बजे के बाद घर से निकला और फिर नहीं लौटा। परिवार ने सोचा कि वह किसी परिचित के यहां होगा, लेकिन सुबह उसका शव पीपल के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन शुरू किया।
परिजनों ने जताया हत्या का शक
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दीपक ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने ही की है उन्होंने करण पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही थाना जलेसर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज सुबह स्थानीय सभासद ने सूचना दी कि मौहल्ला सादात हथोड़ा में एक व्यक्ति पीपल के वृक्ष पर लटका हुआ है तो मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।