Etah News: हिन्दुओं के साथ होली खेलने पर मुस्लिम परिवार पर हमले के बाद तनाव

Etah News: घटना तब हुई जब शमशाद नामक व्यक्ति अपने दो बेटों, मुस्ताक और इमरान के साथ गांव के हिंदू परिवारों के साथ होली मना रहा था।;

Update:2025-03-15 16:15 IST

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव महानमई में तनाव है। यहां एक मुस्लिम परिवार पर उनके ही समुदाय के कुछ लोगों ने  कल हमला कर दिया। घटना तब हुई जब शमशाद नामक व्यक्ति अपने दो बेटों, मुस्ताक और इमरान के साथ गांव के हिंदू परिवारों के साथ होली मना रहा था।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे गांव में होली की चौपाई निकल रही थी, जिसमें पीड़ित परिवार भी शामिल था। इसी दौरान पड़ोस के कुछ मुस्लिम परिवारों ने उन्हें त्योहार मनाने से रोका। जब शमशाद और उनके बेटों ने विरोध किया तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।

घायल इमरान ने बताया कि उनका परिवार हर साल होली और दीपावली जैसे हिंदू त्योहार मनाता है। इसी वजह से कुछ लोग उनसे नाराज रहते थे। आरोप है कि मोरिया, सुनील और बरसात नाम के लोगों ने पहले शमशाद पर हमला किया, फिर जब उनके बेटे बचाने आए, तो उन्हें भी पीटा गया।

हमले के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उन्होंने हिंदू त्योहार मनाना बंद नहीं किया तो उन्हें गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी जलेसर में भर्ती कराया।

कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Tags:    

Similar News