Etah News: घने कोहरे में दर्दनाक हादसा: ट्रक-कार टक्कर में एक ही परिवार के तीन सहित चार की मौत

Etah News: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर आसे निवासी ब्रजेश (38) अपनी पत्नी पूनम (35), भाई श्याम सिंह (33) और रिश्तेदार मुकेश (26) के साथ स्विफ्ट डिज़ायर कार से वृंदावन, मथुरा में पूनम की बीते दिन दवा लेने गए थे। रात में वापसी के दौरान घटी घटना में पति-पत्नी व बडे भाई एक रिश्ते दार की मौत हो गई।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-01-09 22:38 IST

etah accident news   (social media)

Etah News: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर आसे निवासी ब्रजेश (38) अपनी पत्नी पूनम (35), भाई श्याम सिंह (33) और रिश्तेदार मुकेश (26) के साथ स्विफ्ट डिज़ायर कार से वृंदावन, मथुरा में पूनम की बीते दिन दवा लेने गए थे। रात में वापसी के दौरान घटी घटना में पति-पत्नी व बडे भाई एक रिश्तेदार की मौत हो गई। घटना क्रम के अनुसार थाना कोतवाली सिकन्दरा राऊ जनपद हाथरस में वीती रात्रि एटा-सिकंदराराऊ हाईवे पर घने कोहरे के बीच गांव में रतिभान पुर के समीप उनकी कार एक गाय को बचाने के चक्कर में टकरा गई, जिससे कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। जिस हादसे में ब्रजेश, श्याम सिंह और मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूनम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज में परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

अनाथ हो गए पांच बच्चे

बताया गया कि परिवार में दो भाई थे, जिनके पास 6 बीघा जमीन थी, जिससे परिवार का पालन-पोषण होता था। अब दोनों भाइयों और पूनम की मौत के बाद परिवार में छोटे-छोटे पांच बच्चे अनाथ हो गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी श्याम सिंह की पत्नी पर आ गई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और घरों में चूल्हे नहीं जले। स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। घने कोहरे और सड़क पर आवारा पशुओं की उपस्थिति के कारण दृश्यता कम होने से हादसे की आशंका जताई जा रही है। परिजनों और गांववासियों ने सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि अनाथ बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। इस हादसे ने एक बार फिर से सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या और घने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को उजागर किया है। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे के दौरान वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और गति नियंत्रित रखनी चाहिए, साथ ही सड़क पर अचानक आने वाले अवरोधों के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

Similar News