Etah News: पुलिस मुठभेड़ में गौकशी की घटना में फरार 50 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

Etah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद पांडे एवं एसओजी प्रभारी श्रवण कुमार चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2023-12-29 11:16 IST

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल (सोशल मीडिया)

Etah News: यूपी के एटा जनपद में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में गौशाला से गोवंशों को निकाल कर की गई गोकशी की घटना में फरार गौतस्कर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार का इनामिया बदमाश घायल हो गया। गौतस्कर को पुलिस ने घायल अवस्था में एटा मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के दौरान मौके से 1 अवैध तमंचा, 3 जिंदा, 4 खोखा कारतूस, नगदी एवं 01 ईको कार पुलिस ने बरामद  हुई है। 

आपको बता दें की जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव लखमीपुर गांव में करीव 6 माह पूर्व गौशाला से गौवंशों को निकालकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी । घटना में वांछित चल रहा 50 हजार का इनामियां गौतस्कर खालिद को 28 दिसम्बर रात को थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान मरथरा चौकी क्षेत्र में जिरिसमी नहर के पास एक ईको कार अमापुर की तरफ से एटा की तरफ आती हुई दिखाई दी, जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो, व्यक्तियों द्वारा कार को भगाने का प्रयास किया गया, घेराबंदी के कारण कार को भगा ले जाने में असमर्थ रहने पर, दोनो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 01 अभियुक्त जनपद अमरोहा निवासी खालिद के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको मौके से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद पांडे एवं एसओजी प्रभारी श्रवण कुमार चेकिंग कर रहे थे, तभी अमापुर जनपद कासगंज की ओर से एक तेज रफ्तार ईको कार आती दिखाई दी, जिसे चल रही जॉइंट चेकिंग के दौरान रोका गया तो कार सवारों ने रूकने के स्थान पर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ना चाहा तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर कार छोड़कर भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोकशी की घटना में वांछित 50 हजार का इनामिया बदमाश अमरोहा निवासी खालिद के पैर में गोली लग गई।  

Tags:    

Similar News